विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2023

Hanuman mantra : मान्यता है कि इस खास मंत्र का जाप करने से हनुमान जी साक्षात देते हैं दर्शन

कुछ हनुमान मंत्र (hanuman mantra) भी हैं जिनका जाप करने से बजरंगबली का साक्षात दर्शन भी देते हैं, ऐसी मान्यता है. आज इस आर्टिकल में हम उन्हीं मंत्रों (Hanuman chalisa benefits) के बारे में बताने वाले हैं. 

Hanuman mantra : मान्यता है कि इस खास मंत्र का जाप करने से हनुमान जी साक्षात देते हैं दर्शन
Bajrangbali mantra : ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा।

Mantra jap importance : मंगलवार और शनिवार का दिन रामभक्त हनुमान (Hanuman mantra jap significance) को समर्पित है. इन्हें कई नामों से जाना जाता है, जिसमें अंजनी पुत्र (famous name of Hanuman), संकटमोचन (sankatmochan) और बजरंगबली (Bajrangbali) प्रचलित हैं, भक्तों के बीच. जब भी कोई किसी परेशानी में होता है, तो इनकी पूजा अर्चना (how to do Hanuman puja) करने से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. ऐसी भी मान्यता है कि हनुमान चालीसा (Hanuman chalisa benefits) पढ़ने से नकारात्मक शक्तियां (negative energy) दूर रहती हैं. इसके अलावा कुछ हनुमान मंत्र (hanuman mantra) भी हैं जिनका जाप करने से बजरंगबली का साक्षात दर्शन भी देते हैं, ऐसी मान्यता है. आज इस आर्टिकल में हम उन्हीं मंत्रों (Hanuman chalisa benefits) के बारे में बताने वाले हैं. जनवरी में दस साल बाद बनने वाला है केंद्र त्रिकोण राजयोग, इन राशियों का होगा भाग्योदय

बजरंगबली के 10 चमत्कारिक मंत्र | Bajrang Bali mantra significance

1- ओम ऐं भ्रीम हनुमते, श्री राम दूताय नम:

2- मनोजवं मारुततुल्यवेगमं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम्। वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये।।

3- अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं, अनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्। सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं, रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि।

4-ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय
विश्वरूपाय अमित विक्रमाय
प्रकटपराक्रमाय महाबलाय
सूर्य कोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा।।

5- ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय।
सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा॥

6- ॐ दक्षिणमुखाय पच्चमुख हनुमते करालबदनाय

7- नारसिंहाय ॐ हां हीं हूं हौं हः सकलभीतप्रेतदमनाय स्वाहाः

8- ॐ पूर्वकपिमुखाय पच्चमुख हनुमते टं टं टं टं टं सकल शत्रु सहंरणाय स्वाहा।

9- मर्कटेश महोत्साह सर्वशोक विनाशन।

10- मंगल भवन अमंगलहारी द्रवहु सो दशरथ अजिर विहारी।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com