Kendra Trikon Rajyog : साल 2024 में ग्रह गोचर से कई शुभ व राजयोग का निर्माण होने वाला है. राजयोग बनाने वालों में न्याय के ग्रह शनिदेव (Shani ) भी शामिल हैं. अगले वर्ष शनिदेव अपने मूल त्रिकोण राशि कुंभ में विचरण करेंगे. इससे केंद्र त्रिकोण राजयोग (Kendra Trikon Rajyog) का निर्माण होगा, इस राजयोग का कुछ राशियों (Rashi) पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ने वाला है. इस प्रभाव से तीन राशियों के लिए भाग्योदय और धन लाभ के प्रबल योग बनते नजर आ रहे हैं. इन राशियों पर शनिदेव की विशेष कृपा होगी. आइए जानते हैं केंद्र त्रिकोण राजयोग से किन राशियों का होने वाला है भाग्योदय. कब है मकर संक्रांति? जानिए तिथि और स्नान और दान करने का शुभ मुहूर्त
इन राशियों पर होगा केंद्र त्रिकोण राजयोग का प्रभाव
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातको पर केंद्र त्रिकोण राजयोग का बहुत लाभ पड़ने वाला है. यह राजयोग कुंभ के लग्न भाव में ही बनने वाला है. इसके कारण राशि के जातकों का आत्मविश्वास बहुत बढ़ जाएगा. मान्यता है कि इसके प्रभाव और शनिदेव की कृपा से हर काम में सफलता मिलती है. भाग्य का साथ देने से कई सुअवसर मिलेंगे जिससे करियर में तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे. दांपत्य जीवन में भी खुशहाली रहेगी.
सिंह राशि
केंद्र त्रिकोण राजयोग सिंह राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होगा. यह राजयोग सिंह राशि के सप्तम भाव में बनने जा रहा है. इसके प्रभाव से आय में वृद्धि हो सकती है. करियर व कारोबार में अतिरिक्त सफलता प्राप्त कर सकते हैं. यह समय आप पर धार्मिक प्रभाव बढ़ा सकता है इसलिए धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. जीवनसाथी के साथ अच्छा तालमेल रहेगा.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए केंद्र त्रिकोण राजयोग अनुकूल साबित होगा. यह राजयोग वृश्चिक राशि के चतुर्थ भाव में बनने वाला है. इसके प्रभाव से वाहन और संपत्ति सुख की प्राप्ति हो सकती है. भाग्य का साथ मिलने से तरक्की के नए मार्ग बन सकते हैं. नौकरी करने वालों को कार्य में अच्छी खबर मिल सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं