Lord Hanuman: मंगलवार (Tuesday) का दिन कलयुग के देवता कहे जाने वाले राम भक्त हनुमान (Lord Hanuman) को समर्पित है. इस दिन पवनपुत्र हनुमान जी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने का विधान है. मान्यता है कि प्रभु हनुमान जी (Hanuman Ji) की कृपा से उनके भक्त का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है. कहा जाता है कि दस दिशाओं और चारों युग में उनका प्रताप है. मान्यता है कि मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा के समय राम नाम का जाप करना बेहद शुभ और फलदायी होता है.
Shani Mantra: शनि देव की कृपा पाने का ये है सबसे आसान उपाय, भक्तों का हो सकता है बेड़ा पार
कहते हैं कि इस दिन प्रभु की आराधना के समय हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ कर भक्त अपने भय पर काबू पा सकता है. माना जाता है कि मंगलवार को बजरंगबली के 12 नाम का स्मरण करने से न सिर्फ उम्र में वृद्धि होती है, बल्कि समस्त सांसारिक सुखों की प्राप्ति भी होती है. कहते हैं कि हनुमान जी के इन 12 नामों का जाप आप कम से कम मंगलवार और शनिवार को जरूर करना चाहिए.
कहा जाता है कि सुबह जल्दी उठकर स्नान के बाद साफ वस्त्र धारण कर प्रभु हनुमान जी की पूजा के समय उनके इन 12 नामों का 11 बार जाप करने से व्यक्ति की उम्र बढ़ती है. इसके अलावा प्रतिदिन नियमित रूप से नाम लेने से इष्ट की प्राप्ति होती है. ये भी माना जाता है कि हनुमान जी के इन 12 नामों का दोपहर और शाम के समय नाम लेने वाला भक्त सभी कष्टों से दूर रहता है. मान्यता है कि हनुमान जी के इन 12 नामों को रात्रि में सोते समय लेने पर व्यक्ति की शत्रु पर जीत होती है.
हनुमान जी के 12 नाम | 12 Names Of Hanuman Ji
- ॐ हनुमान.
- ॐ अंजनी सुत.
- ॐ वायु पुत्र.
- ॐ महाबल.
- ॐ रामेष्ट.
- ॐ फ़ाल्गुण सखा.
- ॐ पिंगाक्ष.
- ॐ अमित विक्रम.
- ॐ उदधिक्रमण.
- ॐ सीता शोक विनायक.
- ॐ लक्ष्मण प्राण दाता.
- ॐ दशग्रीव दर्पहा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं