Hanuman Jayanti 2024: पंचांग के अनुसार, हर साल चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि पर हनुमान जयंती मनाई जाती है. आज 23 अप्रैल, मंगलवार के दिन हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. मंगलवार के दिन पड़ने के चलते इस दिन का महत्व अत्यधिक बढ़ गया है. माना जाता है कि पूरे मनोभाव से श्रीराम भक्त हनुमान की पूजा की जाए तो बजरंगबली (Bajrangbali) प्रसन्न होते हैं और जीवन से सभी संकटों को हर लेते हैं. हनुमान जयंती की पूजा अभिजीत मुहूर्त में करना बेहद शुभ माना जाता है.
आज हनुमान जयंती की पूजा का मुहूर्त (Puja Muhurt) सुबह 9 बजकर 3 मिनट से सुबह 10 बजकर 41 मिनट तक है और इसके बाद अगला मुहूर्त रात 8 बजकर 14 मिनट से रात 9 बजकर 35 मिनट के बीच होगा. बजरंगबली की पूजा करने के लिए चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर बजरंगबली की प्रतिमा उसपर स्थापित की जा सकती है. इसके बाद हनुमान जी के समक्ष लाल रंग के फूल अर्पित किए जाते हैं और भोग में बूंदी या बूंदी के लड्डू रखे जाते हैं. पूजा के दौरान 'ऊं हं हनुमते नम:' का जाप किया जा सकता है.
हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो भूलकर भी न करें ये गलतियां, नहीं मिल पाएगी बजरंगबली की कृपा
हनुमान जयंती पर भेजें ये शुभकामना संदेश
भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी,
सुन लो अर्ज अब तो दाता मेरी,
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी.
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
करो कृपा सब पर हे हनुमान
जीवन भर सब करें तुम्हें प्रणाम,
जग में सब तेरे ही गुण गाए
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाए.
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डरना
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
मंगल को जन्मे,
मंगल ही करते,
पवनपुत्र हनुमान.
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
जग में सबसे हैं वो बलवान
ऐसे प्यारे मेरे हनुमान,
जय श्रीराम जय हनुमान!
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
गदा धारी जिनकी शान है,
बजरंगी जिनकी पहचान है,
संकट मोचन वो हनुमान है.
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
राम जी के चरणों में ध्यान होता है
इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है.
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
राम का हूं भक्त मैं रूद्र का अवतार हूं
अंजनी का लाल हूं मैं दुर्जनों का काल हूं,
साधुजन के साथ हूं मैं निर्बलो की आस हूं
सद्गुणों का मान हूं मैं वीर हनुमान हूं.
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,
तुम हो मारुती-नन्दन, दुख-भंजन
करूं मैं आपको दिन रात वन्दन.
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं!
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं