
How to pleased Hanuman ji : हिन्दू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है. ऐसे ही मंगलवार और शनिवार हनुमान जी के लिए है. इस दिन आप सच्चे मन से बजरंगबली की आराधना करते हैं, तो फिर आपके जीवन के सारे कष्ट दूर हो सकते हैं. इस दिन आप विधिवत पूजा-पाठ करते हैं और उपवास रखते हैं, तो हनुमान जी आपके सारे परेशानियों का निवारण करते हैं. साथ ही हनुमान जी के मंदिर में जाकर आप अगर वास्तुशास्त्री संतोष उपाध्याय द्वारा बताए इस एक शब्द का 9 बार जाप कर लेते हैं, तो फिर आपके जीवन में सकारात्मकता आएगी और बजरंगबली के साथ प्रभु श्रीराम का भी आपको साथ मिलेगा.
'राम-राम' का करें जाप
एस्ट्रो एक्सपर्ट संतोष उपाध्याय अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए वीडियो में बताते हैं कि बजरंग बली जागृत देव हैं. जहां पर भी सत्संग हरी और राम चर्चा होती है, ये वहां पहुंच जाते हैं. इसलिए जब भी आप इनके मंदिर में पहुंचे तो बस यह एक छोटा सा प्रयोग करें. इसे आपको ध्यान से समझने की जरूरत है, क्योंकि हम आपको ज्योतिष और अध्यात्म का कॉकटेल दे रहे हैं. आपको रिंग फिंगर से कंठ को छूकर नौ बार 'राम-राम' का मन में जप करिएगा. इससे आप पर दिव्य कृपा हनुमान की प्राप्त होगी.
हनुमान चालीसा पढ़ने के फायदे - benefits of reading hanuman chalisa
- आपको बता दें कि अगर आप हनुमान जी का विधि-विधान से पूजा करते हैं और मंगल या शनिवार में किसी एक दिन भी उनका ध्यान करके उपवास रखते हैं, तो भूत बाधा दूर होती है. इससे डर का भाव दूर होता है. नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं.
- हर दिन अगर आप हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं, तो शरीर से जुड़ी सभी परेशानियों से भी मुक्ति मिलती है. वहीं, रोज हनुमान चालीसा का पाठ करने से कोर्ट कचहरी से जुड़ी दिक्कतें भी दूर होती हैं. इससे मानसिक बंधन भी दूर होता है. साथ ही हर दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से शनि देव के प्रकोप से भी बच सकते हैं. यह मंगल ग्रह और शनि ग्रह को मजबूत करता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)