
Guru Gobind Singh Jayanti: सिखों के 10वें गुरु यानी गुरु गोबिंद सिंह जी (Guru Gobind Singh) की लोहड़ी (Lohri) के दिन ही जयंती मनाई जा रही है. गुरु गोविंद सिंह जी की यह 352वीं जयंती (Guru Gobind Singh 352th Jayanti) है. उन्होंने ही खालसा वाणी - "वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतह" दी. गुरु गोविंद सिंह जी ने सिख धर्म के पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब (Guru Granth Sahib) को पूरा किया. इसी के साथ वह खालसा पंथ की रक्षा के लिए मुगलों और उनके सहयोगियों से 14 बार लड़े. इसी वजह से उनकी जयंती (Guru Gobind Singh Jayanti) को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. गुरुद्वारों में कीर्तन और लंगर आयोजित किए जाते हैं. इसी के साथ ही उनके अनमोल वचन पढ़े जाते हैं. आप भी इस बार गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती (Guru Gobind Singh Jayanti 2019) की खुशी सबसे बांटें और यहां दिए गए मैसेजेस (Guru Gobind Singh Messages) से बधाई दें.
लख-लख बधाई आपको,
गुरु गोविंद सिंह का आशीर्वाद मिले आपको!!
खु़शी का जीवन से रिश्ता हो ऐसा,
दीए का बाती संग रिश्ता जैसे!!
हैप्पी गुरु गोविंद सिंह जयंती 2019
Makar Sankranti 2019: इस बार 14 नहीं 15 जनवरी को मनाई जाएगी मकर संक्रांति, जानिए वजह

Guru Gobind Singh Jayanti
वाहे गुरु का आशीष सदा मिले,
ऐसी है कामना मेरी!!
गुरु की कृपा से आएगी,
घर-घर में खुशहाली!!
गुरु गोविंद सिंह जयंती की बधाइयां!!!
Makar Sankranti 2019: क्यों मनाई जाती है मकर संक्रांति, जानिए शुभ मुहूर्त, महत्व, पूजा विधि और मंत्र

guru gobind singh Jayanti
वाहे गुरु! आशीष सदा रहे तेरी,
तेरी दया पर चलती जिन्दगी मेरी!!
जब भी आए कोई मुश्किल,
तू ही दिखाए मुझको मंजिल!!
हैप्पी गुरु गोविंद सिंह जयंती 2019

guru gobind singh Jayanti
गुरु गोविंद सिंह जी के सद्कर्म,
हमें सदा दिखाएंगे राह!!
वाहे गुरु के ज्ञान से,
सबके बिगड़े हुए काम बन जाएंगे!!
गुरु गोविंद सिंह जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

guru gobind singh Jayanti
गुरु गोविंद सिंह तुम हो प्राण पियारे,
तुम बिन जग से मुझे कौन तारे,
आकर दे दो दर्शन गुरुवर मुझको,
अपना बना लो प्रभु अब तो मुझको!!
हैप्पी गुरु गोविंद सिंह जयंती!

guru gobind singh Jayanti
राज करेगा खालसा, बाकि रहे न कोए,
वाहे गुरु जी का खालसा, वाहे गुरु जी की फतेह!!
हैप्पी गुरु गोविंद सिंह जयंती 2019

guru gobind singh Jayanti
इस जग की माया ने मुझको है घेरा,
ऐसी कृपा करो गुरु नाम न भूलूं तेरा,
चारों ओर मेरे दुख का है अंधेरा छाए,
बिन नाम तेरे मेरा इक पल भी न जाए!!
गुरु गोविंद सिंह जयंती की हार्दिक बधाई

guru gobind singh Jayanti
जब तक मेरे गुरु हैं मेरे साथ,
तो बोलो क्यों करूं मैं टेंशन की बात!!
उनकी वाणी मीठी लगती है मुझे,
उन बिन कोई मंजिल न सूझे मुझे!!
हैप्पी गुरु गोविंद सिंह जयंती

guru gobind singh Jayanti
सतगुरु सब दे काज संवारे!!
आप सब को दसवें सिख गुरु
गोविंद सिंह जी के जनम दिवस की हार्दिक बधाइयां

guru gobind singh Jayanti
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं