Gopashtami 2022 Date, Shubh Muhurat, Puja Vidhi: गोपाष्टमी हर साल कार्तिक शुल्क पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. इस साल गोपाष्टमी का त्योहार 01 नवंबर, को मनाया जाएगा. गोपाष्टमी (Gopashtami kab hai) का त्योहार मुख्य रूप से गोमाता को समर्पित है. इस दिन मथुरा, वृंदावन और ब्रज में विशेष तैयारी के साथ गोमाती की पूजा की जाती है. पौराणिक मान्यता के अनुसार इस गाय की पूजा की जाती है. दरअसल मान्यता है कि गाय में सभी देवी-देवताओं का वास होता है. ऐसे में जानते हैं कि साल 2022 में गोपाष्टमी पूजा (Gopashtami Puja 2022) के लिए शुभ मुहूर्त और तिथि क्या है.
गोपाष्टमी 2022 डेट शुभ मुहूर्त | Gopashtami 2022 Date Shubh Muhurat
गोपाष्टमी तिथि- 01 नवंबर, 2022
अष्टममी तिथि की शुरू- 01 नवंबर दोपहर 1 बजकर 11 मिनट से
अष्टमी तिथि समाप्त- 01 नवंबर, 2022 रात 11 बजकर 04 मिनट पर
गोपाष्टमी 2022 पूजन विधि | Gopashtami 2022 Pujan Vidhi
गोपाष्टमी (Gopashtami) के दिन सुबह गाय को नहलाएं. इस दिन शुभ मुहूर्त में गाय को श्रृंगार करें और उन्हें अच्छी तरह से सजाएं. इसके पश्चात् गोमाता की पूजा फूल, अक्षत, धूप, दीप से करें. इसके बाद गाय की 11 बार परिक्रमा करें. गोमाता की परिक्रमा करने के बाद उनके पैर छुएं. इसके साथ ही गोमाता के पैर की मिट्ठी अपने माथे पर लगाएं.
गोपाष्टमी का महत्व | Gopashtami 2022 Importance
हिंदू धर्म में गोपाष्टमी पर्व (Gopashtami 2022) का खास महत्व है. धार्मिक मान्यता है कि द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण और बलराम जी को गाय की रक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी. उन्होंने पूरी जबावदेही के साथ गोपालन के साथ-साथ उनकी सेवा और रक्षा की. सनातन परंपरा के अनुसार गाय को पूजनीय स्थान प्राप्त है. मान्यता है गाय में सभी देवी-देवती निवास करते हैं. ऐसे में गोपाष्टमी के दिन गाय की पूजा करने से सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
Kartik Purnima 2022 Date: कब है कार्तिक पूर्णिमा, जानें डेट, शुभ मुहूर्त और स्नान-दान का महत्व
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
करगिल में गरज PM मोदी, कहा- सेनाएं दुश्मन को उसी की भाषा में मुंहतोड़ जवाब देना जानती हैं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं