विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2023

जानिए कब लाना है बप्पा को अपने घर, यहां मिलेगी गणेश चतुर्थी से जुड़ी सारी जानकारी 

Ganesh Chaturthi 2023 : हिन्दू पंचांग के अनुसार गणेश चतुर्थी 10 दिनों तक मनाई जाएगी. इससे जुड़ी बाकी जानकारी यहां देखें, सारी दुविधा होगी दूर.

जानिए कब लाना है बप्पा को अपने घर, यहां मिलेगी गणेश चतुर्थी से जुड़ी सारी जानकारी 
Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी से जुड़ी सारी जानकारी जाने यहां.

Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी (Ganesh chaturthi) आने ही वाला है और पूरे देश में खुशी का माहौल है. हर कोई बप्पा को अपने घर लाना चाहता है. इस बीच कई लोग दुविधा में हैं कि बप्पा को किस दिन घर लाया जाए. अगर आप भी ऐसी दुविधा में हैं तो यहां आपको सारी जानकारी मिलेगी. जैसे गणेश चतुर्थी मनाने का सही दिन क्या है, (right time to celebrate ganesh chaturthi) सही मुहूर्त क्या है, पूजा की विधि क्या है. इस दिन दुनिया भर में लोग बप्पा को अपने घर लाते हैं और बड़े ही प्यार से उनकी पूजा अर्चना करते हैं. यह त्यौहार 10 (days of ganesh chaturthi) दिनों तक चलता है और उसके बाद में बप्पा विसर्जन किया जाता है. पढें यहां गणेश चतुर्थी से जुड़ी सारी जानकारी.

गणेश चतुर्थी मनाने का क्या है सही दिन

पंचांग के अनुसार गणेश चतुर्थी 18 सितंबर दोपहर 2 बजकर 9 मिनट पर शुरू होगी और  अगले दिन यानी 19 सितंबर को दोपहर 3 बजकर 13 मिनट पर इसका समापन होगा.

bqf1m3b
विसर्जन का क्या है सही समय 

पंचांग के अनुसार गणेश चतुर्थी का समापन यानी गणेश भगवान का विसर्जन 28 सितंबर 2023 यानी गुरुवार के दिन किया जाएगा. इस दिन करुणाभाव से देश भर में लोग गणेश बप्पा को विदाई देंगे.

क्या है पूजा की सही विधि 

भारत में चाहे कोई भी तैयार त्यौहार हो सुबह उठकर नहाना सबसे जरूरी माना जाता है. ठीक इसी तरह इस दिन भी आपको सबसे पहले सुबह उठकर नहा लेना चाहिए. उसके बाद शुभ मुहूर्त पर एक चौकी लगाकर उस पर लाल या पीला रंग का कपड़ा बिछाए और उसके बाद गणपति बप्पा को चौकी पर विराजमान कर दें. ध्यान रहे उनकी जगह को बदलना नहीं है और जिस दिन आपने उनकी स्थापना की उस दिन से लेकर अगले 10 दिनों तक उनकी पूजा अर्चना करें. (प्रस्तुति - रौशनी सिंह)    

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: