विज्ञापन
This Article is From May 31, 2016

मंदिर के निर्माण को लेकर हुई झड़प में पांच की मौत

मंदिर के निर्माण को लेकर हुई झड़प में पांच की मौत
प्रतीकात्मक चित्र
​इलाहाबाद: यहां एकौनी गांव में एक मंदिर के निर्माण को लेकर दो परिवारों के बीच हुई झड़प में एक उप-निरीक्षक समेत पांच लोगों की मौत हो गई।

इलाहाबाद के पुलिस महानिरीक्षक आर के चतुर्वेदी ने आज बताया कि राम कैलाश पांडे का परिवार और उनके पड़ोसी शिवसेवक एक नये मंदिर के निर्माण को लेकर आपस में भिड़ गये।

उन्होंने बताया कि मंदिर का निर्माण पहले से बने एक मंदिर के बगल में हो रहा था जिसकी देखभाल पांडे परिवार कर रहा था।

उन्होंने बताया कि पांडे का पुत्र सुरेश कानपुर में उप-निरीक्षक के पद पर नियुक्त है और वह छुट्टियों में अपने घर आया हुआ था। कल दोनों परिवारों के बीच हुई तीखी बहस के बाद सुरेश ने अपना राइफल निकाला और गोली चला दी जिसमें शिवसेवक, उसके भाई कृष्णसेवक और भतीजे विमल की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना से क्रोधित होकर ग्रामीणों समेत मृतक के परिवार ने पांडे और सुरेश पर हमला कर उनकी पिटाई की जिससे दोनों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि अब तक इस सिलसिले में सात लोगों को हिरासत में लिया गया है। परिवारों के सदस्यों के बयान दर्ज कर लिये गये हैं। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मंदिर निर्माण पर विवाद, Temple Construction, मंदिर, Temple
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com