Rajasthan: ओम की ध्वनि को ध्यान, आध्यात्म, अनन्त और भगवान शिव का प्रतीक माना जाता है. भारत समेत कई देशों में ओम (OM) का उच्चारण किया जाता है और पूजा-पाठ में अनेक मंत्र ओम से शुरू होते हैं. ओम के इसी महत्व को देखते हुए राजस्थान के पाली जिले में ऊँ के आकार का शिव मंदिर (Om Shaped Shiva Temple) बनाया गया है. पाली जिले में मारवाड़ जंक्शन विधानसभा क्षेत्र के जाडन गांव में स्थित विश्वदीप गुरुकुल में ऊँ के आकार का शिव मंदिर बनकर तैयार हुआ है. यह मंदिर दुनिया का इकलौता ऊँ के आकार का मंदिर है जो 500 बिगा परिसर में बना है.
ऊँ के आकार के इस भव्य शिव मंदिर को बनने में पूरे 28 वर्षों का समय लगा है. इस मंदिर का भूमिपूजन साल 1995 में किया गया था और अब 28 साल बाद इसका निर्माण कार्य पूरा हुआ है. इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 19 फरवरी के दिन की जाएगी जिसमें हजारों श्रद्धालु व निमंत्रित मेहमान हिस्सा लेंगे.
इस भव्य शिव मंदिर (Shiv Mandir) के आसपास कृत्रिम पहाड़ और तालाब बनाए गए हैं. इस योग मंदिर के परिसर में और भी कई भवन हैं. सनातन संस्कृति व योग से लोगों को जोड़ने के लिए श्री अलखपुरी सिद्धपीठ परंपरा के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी महेश्वरानंद महाराज ने इस मूर्त रूप दिया है. इस मंदिर को 108 कमरों का बनाया गया है जिससे इसे इसका ऊँ का आकार मिला है. यहां महादेव (Lord Shiva) की अलग-अलग प्रतिमाओं को स्थापित किया जाएगा और भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन भक्त इस मंदिर में कर सकेंगे. इस मंदिर में नंदी की विशाल प्रतिमा भी बनाई गई है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं