विज्ञापन

Vrishabh sankranti 2025 : वृषभ संक्रांति पर करें इन चीजों का दान, सूर्य देव होंगे प्रसन्न

वृषभ संक्रांति से उत्तरी गोलार्ध में भीषण गर्मी शुरु हो जाती है. ऐसे में सूर्य देव की पूजा-अर्चना करने से आत्मबल मजबूत होता है. इससे आपके अंदर आध्यात्मिक ऊर्जा का भी संचार होता है. 

Vrishabh sankranti 2025 : वृषभ संक्रांति पर करें इन चीजों का दान, सूर्य देव होंगे प्रसन्न
इस साल वृषभ संक्रांति के दिन दो शुभ योग बन रहे हैं - शिव और सिद्ध योग. 

Surya dev daan punya : हिंदू धर्म में सूर्य की राशि परिवर्तन का विशेष महत्व होता है. आपको बता दें कि पूरे साल में 12 संक्रांति पड़ती हैं जिसमें से एक है वृषभ संक्रांति. यह ज्योतिषीय घटना तब घटित होती है जब सूर्य देव मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश करते हैं. सूर्य का यह गोचर बहुत अच्छा माना जाता है. इस दिन दान, स्नान और सूर्य की उपासना से जीवन में सुख शांति और समृद्धि आती है. आइए जानते हैं वृषभ संक्रांति के दिन किन चीजों का करें दान...

बड़ा मंगल पर शनि की साढे़साती का इन 5 राशियों पर होगा असर कम, जानिए यहां

वृषभ संक्रांति के दिन क्या करें - What to do on the day of Vrishabha Sankranti

  • 15 मई को पड़ने वाली वृषभ संक्रांति के दिन आप पवित्र नदी में स्नान कर सकते हैं या फिर घर पर नहाने के पानी में गंगाजल मिक्स करके स्नान कर सकते हैं यह बहुत पुण्यफलदायी साबित होगा. 
  • इस दिन स्नान के बाद सूर्य देव को तांबे के पात्र में जल, लाल फूल और गुड़ डालकर अर्घ्य देना चाहिए. इससे सूर्य जैसा तेज आपको मिलता है.
  • साथ ही इस दिन वस्त्र, अन्न, गुड़, घी, तांबा और धन का दान करना अच्छा माना जाता है. इस दिन ब्राह्मण या जरूरतमंद को दान देना श्रेष्ठ माना जाता है.

वृषभ संक्रांति शुभ योग - Taurus Sankranti auspicious yoga

  • इस साल वृषभ संक्रांति के दिन दो शुभ योग बन रहे हैं - शिव और सिद्ध योग. 
  • शिव योग सुबह 7:02 बजे तक रहेगा. वहीं, दिनभर और रात्रि में सिद्ध योग का प्रभाव रहेगा.
  • इन दोनों योग में सूर्य देव की उपासना करने से मुक्ति, मानसिक शांति और कार्यों में सफलता मिल सकती है.

वृषभ संक्रांति महत्व - Vrishabh Sankranti Significance

जब सूर्य मेष से वृषभ राशि में प्रवेश करता है, तो यह मौसम के बदलाव का संकेत होता है. वृषभ संक्रांति से उत्तरी गोलार्ध में भीषण गर्मी शुरु हो जाती है. ऐसे में सूर्य देव की पूजा अर्चना करने से आत्मबल मजबूत होता है. इससे आपके अंदर आध्यात्मिक ऊर्जा का भी संचार होता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com