
Shani sadhesati 2025 : आज से बड़े मंगल की शुरुआत हो गई है. यह पर्व ज्येष्ठ महीने में मनाया जाता है. इस मंगल को बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है. ज्येष्ठ मास के मंगल में बजरंग बली की सच्चे मन से पूजा-अर्चना करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. बड़े मंगल के दौरान ग्रह नक्षत्रों में भी बदलाव होता है. जिन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है आज के दिन उसका असर थोड़ा कम होगा, ऐसे में आइए जानते हैं उन राशियों के नाम...
सबसे रोमांटिक होती हैं ये 3 राशियां,कहीं आपकी राशि भी तो नहीं इनमे, जानिए एस्ट्रो एक्सपर्ट से
बड़े मंगल पर किन 5 राशियों को मिलेगा लाभ - Which 5 zodiac signs will benefit on Bade Mangal
मेष राशि (Mesh rashi) - इस राशि के जातक पर आज साढ़ेसाती का प्रभाव कम होगा. हनुमान जी की विशेष कृपा बरसेगी. इस राशि के लोगों को पहले मंगल से लेकर आखिर मंगल तक पैसों का अच्छा लाभ होगा.
सिंह राशि (Singh Rashi) - इस राशि के लोगों को आकस्मिक लाभ होगा, इनकी सेहत अच्छा होगी नौकरी में सकारात्मकता देखने को मिल सकती है. आपको प्रमोशन या फिर अच्छा अप्रैजल मिलने के आसार हैं.
धनु राशि (Dhanu Rashi) - इस राशि के जातक पर हनुमान जी की कृपा रहती है. लंबे समय तक रुके हुए कार्य पूरे हो सकते हैं. इस दौरान आपका भाग्य चमक सकता है. इस राशि के जातक की कुंडली में धन लाभ के भी योग बन रहे हैं.
कुंभ राशि (kumbh Rashi) - इस राशि के लोगों पर साढ़ेसाती का प्रभाव कम होगा. करियर में तरक्की मिल सकती है. दिमाग में शांति बनी रहेगी. प्रमोशन के योग नौकरी में बन रहे हैं.
मीन राशि (Meen Rashi) - इस राशि के लोगों के लिए व्यापार में लाभ हो सकता है. इस दौरान आप पूजा पाठ में मन लगाते हैं, तो इसका लाभ होगा. बड़े मंगल के दिन आप बजरंगबली की विधि-विधान के साथ पूजा करते हैं तो फिर आप पर शनि देव और बजरंगबली दोनों की कृपा आप पर बरसेगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं