Dhanteras 2022 Auspicious Things: धनतेरस (Dhanteras) पर कार्तिक मास की के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाई जाती है. इस साल यह तिथि 23 अक्टूबर को पड़ रही है. ऐसे में धनतेरस का त्योहार (Dhanteras 2022 Date) इस साल 23 अक्टूबर, रविवार को मनाया जाएगा. पौराणिक मान्यता के अनुसार, धनतेरस सोने-चांदी, अभूषण और बर्तनों की खरीदारी के लिए खास होता है. माना जाता है कि इस दिन खरीदे गए सामान अक्षय फल प्रदान करते हैं. यही वजह है कि लोग धनतेरस के दिन कुछ वस्तुओं की खरीदारी (Dhanteras Shopping Things) करते हैं. मान्यता यह भी है कि धनतेरस के दिन खरीदे गए सामान का शुभ प्रभाव 13 गुना अधिक बढ़ जाता है. आइए जानते हैं कि अगर धनतेरस पर सोने-चांदी नहीं खरीद सकते तो किन शुभ चीजों की खरीदारी करना शुभ रहेगा.
धनतेरस पर इन चीजों की खरीदारी होती है शुभ | Shopping of these things is auspicious on Dhanteras
- झाड़ू- सनातन परंपरा में झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. मान्यता है कि धनतेरस के शुभ दिन पर झाड़ू को खरीदने से मां लक्ष्मी घर में वास करती हैं. इसके अलावा धार्मिक मान्यता है कि धनतेरस पर घर में नई झाड़ू से साफ करने पर मां लक्ष्मी खुश होकर मनोकामना पूरी करती हैं. ऐसे में अगर आप सोना-चांदी नहीं खरीद सकते तो झाड़ू अवश्य खरीद लें.
Dhanteras 2022: धनतेरस पर क्यों खरीदी जाती है झाड़ू, जानिए इसका खास महत्व
- गोमती चक्र- धार्मिक मान्यता के अनुसार, धनतेरस पर गोमती चक्र खरीदना शुभ माना गया है. मान्यता है कि धनतेरस पर गोमती चक्र खरीदने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. दिवाली के दिन इस गोमती चक्र की पूजा की जाती है और उसे तिजोरी में रख दी जाती है. माना जाता है कि ऐसा करने पर मां लक्ष्मी की कृपा से धन के भंडार भरे रहते हैं.
- पीतल के सामान- धनतेरस पर पीतल की वस्तुएं खदीदना शुभ माना जाता है. जो लोग धनतेरस पर सोना नहीं खरीद सकते वे पीतल की वस्तुएं या बर्तन खरीद सकते हैं. माना जाता है कि धनतेरस पर पीतल के सामान की खरीदारी करने पर मां लक्ष्मी धन के भंडार भर देती हैं. इस दिन पीतल की वस्तुएं खरीदने के पीछे मान्यता यह है कि समुद्र मंथन के बाद जब धन्वंतरि देव अमृत का कलश लेकर प्रकट हुए तो वह अमृत कलश पीतल की धातु का था. यही वजह है कि धनतेरस पर पीतल की वस्तुएं खरीदना शुभ होता है.
- शंख- हिंदू धर्म में शुभता का प्रतीक माना जाता है. मान्याता है कि धनतेरस पर शंख खरीदना शुभ होता है. हालांकि धनतेरस पर दक्षिणावर्ती शंख खरीदना शुभ होता है. मान्यता है कि धनतेरस पर शंख खरीदकर इसकी पूजा करने से घर में खुशहाली और बरकत बनी रहती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
दिवाली से पहले बाजारों में बढ़ी रौनक, रोजाना खरीदारों की लग रही भीड़
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं