विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2017

Dhanteras 2017: सोशल मीडिया पर इन SMS से दें अपने रिश्‍तेदारों को धनतेरस की बधाई

धनतेरस के दिन सोने-चांदी के बर्तन खरीदने के साथ-साथ कुछ खास मैसेजेस के जरिए धनतेरस की बधाई दें.

Dhanteras 2017: सोशल मीडिया पर इन SMS से दें अपने रिश्‍तेदारों को धनतेरस की बधाई
दीवाली से पहले धनतेरस पर पूजा का विशेष महत्व होता है और इस दिन धन और आरोग्य के लिए भगवान धन्वंतरि पूजे जाते हैं. इस दिन कुबेर की पूजा की जाती है. इसी दिन भगवान धनवन्‍तरी का जन्‍म हुआ था जो कि समुन्‍द्र मंथन के दौरान अपने साथ अमृत का कलश और आयुर्वेद लेकर प्रकट हुए थे और इसी कारण से भगवान धनवन्‍तरी को औषधी का जनक भी कहा जाता है. धनतेरस के दिन सोने-चांदी के बर्तन खरीदने के साथ-साथ कुछ खास मैसेजेस के जरिए धनतेरस की बधाई दें.

सोने का रथ, चांदनी की पालकी,
बैठकर जिसमें है मां लक्ष्मी आई.
देने आपको और आपके पूरे परिवार को धनतेरस की बधाई…

दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों.
शुभ धनतेरस...
 
दीपक की रोशनी, मिठाइयों की मिठास
पटाखों की बौछार, धन धान की बरसात
हर दिन आपके लिए खुशियां लाए, धनतेरस का त्‍योहार...

दिनों दिन बढ़ता जाये आपका व्यापार,
परिवार में बना रहे सदा स्नेह और प्यार,
होती रहे हमेशा अपार धन की बरसात,
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योंहार,
शुभ धनतेरस...

धनतेरस का शुभ दिन आया,
सबके लिए खुशियां लाया,
लक्ष्मी गणेश विराजे घर में,
सदा रहे सुखों की छाया
धनतेरस की शुभकामनाएं...

धन की बरसात हो, खुशियों का आगाज हो,
आपको जीवन का हर सुख प्राप्त हो
माता लक्ष्मी का आपके घर वास हो.
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं...

खुशियां आए सुख समृद्धि आए,
घर आपके मां लक्ष्मी आए,
कर के आप पर अपनी कृपा,
आपकी ख्वाहिशें पूरी कर जाए
आपको धनतेरस की शुभकामनाएं...

धनतेरस का ये प्यारा त्योहार,
आपके जीवन में लाये खुशियां अपार,
माता लक्ष्मी विराजे आपके द्वार,
सभी कामना आपकी करे स्वीकार.
आपको धनतेरस की शुभकामनाएं...

सफलता कदम चूमती रहे, खुशी आसपास घुमती रहे.
यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाए.
लक्ष्मी की कृपया इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाएं.
आपको धनतेरस की शुभकामनाएं...

असुर पराजय, देवता विजय दिवस,
लक्ष्मी वास, लक्ष्मी कृपा, जय घोष दिवस,
अमृत पायो देवता और जीवन पायो राजकुमार,
सुख-समृधि-धन-वृद्धि-देव दिवस.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव में बप्पा को लगाएं उनकी प्रिय चीजों का भोग, पूरी होगी सभी मनोकामना
Dhanteras 2017: सोशल मीडिया पर इन SMS से दें अपने रिश्‍तेदारों को धनतेरस की बधाई
क्यों नहीं कांवड़िए यात्रा के दौरान लेते हैं एक दूसरे का नाम, जानिए आखिर कौन सी कांवड़ यात्रा होती है सबसे कठिन
Next Article
क्यों नहीं कांवड़िए यात्रा के दौरान लेते हैं एक दूसरे का नाम, जानिए आखिर कौन सी कांवड़ यात्रा होती है सबसे कठिन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com