Chaturgrahi Yog In Libra: ज्योतिष के अनुसार, ग्रहों की चाल का असर सभी राशियों पर होता है. इसके साथ ही ग्रहों का गोचर और युति योग का सभी राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, जब दो या उससे अधिक ग्रह एक साथ मिलते हैं तो ऐसे में किसी ना किसी योग का निर्माण जरूर होता है. ये योग शुभ और अशुभ दोनों ही हो सकते हैं. आगामी 27 अक्टूबर 2022 को तुला राशि (Libra) में चार ग्रहों की युति होने जा रही है. जिससे चतुर्ग्रही योग (Chaturgrahi Yog) का निर्माण होगा. यह चतुर्ग्रही योग कुछ राशियों के लिए अत्यंत शुभ साबित हो सकता है. वैदिक ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक चतुर्ग्रही योग सूर्य, शुक्र, बुध और केतु के एक साथ होने से बन रहा है. ये सभी ग्रह 27 अक्टूबर को तुला राशि में विद्मान रहने वाले हैं. वैसे तो इसका प्रभाव सभी राशियों पर होगा, लेकिन 3 राशि वालों की किस्मत चमक सकती है.
मकर राशि | Capricorn
27 अक्टूबर, 2022 को तुला राशि में बनने वाला चतुर्ग्रही योग (Chaturgrahi Yog) मकर राशि के लिए अत्यंत शुभ माना जा रहा है. दरअसल इस राशि में 10वें भाव में चतुर्ग्रही योग का निर्माण होने जा रहा है. जिसके कार्यक्षेत्र और नौकरी में तरक्की का योग बनेगा. साथ ही जो लोग लंबे समय से नौकरी तलाश में हैं, उन्हें नौकरी मिल सकती है. नौकरी करने वालों को पदोन्नति का अवसर मिलेगा.
Budh Gochar 2022: 21 अगस्त बुध करने का जा रहे हैं गोचर, मिथुन समेत इन राशियों पर चमक सकती है किस्मत!
कुंभ राशि | Aquarius
चतु्र्ग्रही योग कुंभ राशि से संबंधित लोगों के लिए भी शुभ फलदायी माना जा रहा है. चतुर्ग्रही योग (Chaturgrahi Yog) इस राशि के 9वें भाव में बनेगा. जिसके परिणामस्वरूप विदेश यात्रा का योग बनेगा. साथ ही विदेशी यात्रा से लाभ प्राप्त होगा. इसके साथ ही इस दौरान किस्मत का भी भरपूर साथ मिलेगा. लंबे समय से अटका हुआ कार्य पूरा होगा.
कन्या राशि | Libra
तुला राशि में बनने वाला चतुर्ग्रही योग (Chaturgrahi Yog) कन्या राशि के जातकों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है. इस योग के प्रभाव से बिजनेस में अपार सफलता मिलेगी. साथ ही व्यापार में लंबे समय के रुका हुआ आर्थिक काम सफलतापूर्वक पूरा होगा. नौकरीपेशा वालों को कार्यक्षेत्र में बदलाव हो सकता है. जॉब की तलाश पूरी होगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. बिजनेस करने वालों के लिए भी यह योग शुभ फलदायी साबित होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं