विज्ञापन

Devshayani ekadashi 2025 : देवशयनी एकादशी के दिन इन मंत्रों का करें जाप, जीवन में आएगी सुख-शांति और समृद्धि

आपको देवशयनी एकादशी का व्रत जरूर करना चाहिए. इससे जीवन में सुख शांति और संपन्नता आती है. साथ ही आप इस एकादशी के दिन कुछ विशेष मंत्रों का जाप करके आध्यात्मिक लाभ और सुख-समृद्धि प्राप्त कर सकते हैं.

Devshayani ekadashi 2025 : देवशयनी एकादशी के दिन इन मंत्रों का करें जाप, जीवन में आएगी सुख-शांति और समृद्धि
सुप्ते त्वयि जगन्नाथ जगत सुप्तं भवेदिदम। विबुद्धे त्वयि बुध्येत जगत सर्वं चराचरम।।

Devshayani Ekadashi 2025 : हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व होता है. साल में कुल 24 एकादशी का व्रत रखा जाता है जिसमें से देवशयनी एकादशी सबसे महत्वपूर्ण होती है. क्योंकि इस तिथि के बाद भगवान विष्णु क्षीरसागर में योगनिद्रा में चले जाते हैं. इस तिथि से ही चतुर्मास शुरू हो जाता है. यानी इस दौरान कोई भी मांगलिक और शुभ काम नहीं किए जाते हैं. ऐसे में आपको देवशयनी एकादशी का व्रत जरूर करना चाहिए. इससे जीवन में सुख शांति और संपन्नता आती है. साथ ही आप इस एकादशी के दिन कुछ विशेष मंत्रों का जाप करके आध्यात्मिक लाभ और सुख-समृद्धि प्राप्त कर सकते हैं. तो बिना देर किए आइए जानते हैं उन मंत्रों के बारे में....

Morning habits : सुबह उठकर जरूर करें ये 5 काम, आपका पूरा दिन बीतेगा अच्छा

इस साल देवशयनी एकादशी तिथि की शुरूआत 5 जुलाई 2025 की शाम 6 बजकर 58 मिनट पर होगी और 6 जुलाई की रात 9 बजकर 14 मिनट पर समाप्त. उदयातिथि के अनुसार 6 जुलाई को देवशयनी एकादशी मनाई जाएगी. 

देवशयनी एकादशी के दिन किन मंत्रों करें जाप - Which mantras should be chanted on the day of Devshayani Ekadashi

  • ॐ नमो भगवते वासुदेवाय
  • ॐ श्री विष्णवे च विद्महे वासुदेवाय धीमहि। तन्नो विष्णुः प्रचोदयात्॥
  • ॐ नमो नारायणाय
  • हरे राम हरे राम, राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण कृष्ण हरे हरे।।
  • ॐ पद्मप्रियायै नमः
  • सुप्ते त्वयि जगन्नाथ जगत सुप्तं भवेदिदम। विबुद्धे त्वयि बुध्येत जगत सर्वं चराचरम।।

देवशयनी एकादशी पूजन मुहूर्त 2025 - Devshayani Ekadashi Puja Muhurta 2025

  • ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 8 मिनट से 4 बजकर 49 मिनट तक होगा.
  • अभिजित मुहूर्त दोपहर 11 बजकर 58 मिनट से 12 बजकर 54 मिनट तक रहेगा.
  • विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 45 मिनट से 3 बजकर 40 मिनट तक रहेगा.
  • गोधूलि मुहूर्त शाम 7 बजकर 21 मिनट से 7 बजकर 42 मिनट तक रहेगा
  • अमृत काल दोपहर 12 बजकर 51 मिनट से 2 बजकर 38 मिनट तक रहेगा.
  • त्रिपुष्कर योग रात 9 बजकर 14 मिनट से 10 बजकर 42 मिनट तक रहेगा.
  • रवि योग सुबह 5 बजकर 56 मिनट से रात 10 बजकर 42 मिनट तक रहेगा.  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com