विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2024

अयोध्‍या राम मंदिर से बेतिया का 400 साल पुराना है नाता, विराजमान मूर्तियों में दिखती है वहां की कारीगरी

Ayodhya Dham : क्‍या आप जानते हैं कि बिहार स्थित पश्चिम चंपारण जिले में मौजूद बेतिया (Bettiah) का रिश्‍ता आयोध्‍या राम मंदिर से जुड़ा है? यह रिश्‍ता आज का नहीं, बल्कि 400 साल पुराना है. आइए जानते हैं कैसे.

अयोध्‍या राम मंदिर से बेतिया का 400 साल पुराना है नाता, विराजमान मूर्तियों में दिखती है वहां की कारीगरी
Shri Ram Temple : तथ्‍यों के मुताबिक, बेतिया राज ने अपने जीवनकाल में करीब 56 मंदिरों का निर्माण कराया था.

Bettiah Connection With Ayodhya Ram Temple : लंबे इंतजार के बाद अयोध्‍या (Ayodhya) में राम लला का मंदिर बनकर तैयार है. पूरे देश में मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर उत्‍सव का माहौल है. इस राम मंदिर का इतिहास 16वीं शताब्दी का है और कहा जाता है कि प्रभु श्रीराम का जन्‍म यहीं हुआ था. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि इस मंदिर के इतिहास से चंपारण स्थित बेतिया (Bettiah) का भी गहरा नाता है? जी हां, यही वजह है कि आस्‍था की इस धरती से बेतिया का संबंध आज तक आध्‍यात्मिक रूप से जुड़ा माना जाता है.

बेतिया महाराज ने बनवाया था मंदिर

कुछ तत्थों के मुताबिक, 1600 ईसवी में बेतिया महाराज ने अयोध्‍या में मौजूद इस बेतिया मंदिर का निर्माण कराया था. यहां मौजूद मंदिर का प्रारूप बेतिया राज की प्रसिद्ध नागर शैली में बनी बेतिया के कालीबाग, दुर्गाबाग, सागर पोखर सहित कई मंदिरों की तर्ज पर बनी है. इसका उल्‍लेख मंदिर के शीर्ष पर भी किया गया है. ऐसा माना जाता है कि जिस वक्‍त बेतिया में इन मंदिरों का निर्माण हो रहा था उसी वक्‍त अयोध्‍या में भी इस मंदिर का निर्माण हुआ होगा.

Latest and Breaking News on NDTV

जीर्ण हाल में है मंदिर

एक तरफ जहां अयोध्‍या मंदिर इन दिनों रोशनी से जगमगा रहा है वहीं, बेतिया मंदिर अभी भी देखरेख के अभाव में जीर्ण अवस्था में है. फिर भी मंदिर में विराजे राम सीता की मूर्ति की पूजा अर्चना आज भी पूरे मनोयोग से की जाती है.

बेतिया राज ने बनवाए थे 50 से अधिक मंदिर

तथ्‍यों के मुताबिक, बेतिया राज ने अपने जीवनकाल में करीब 56 मंदिरों का निर्माण कराया था, जिसमें एक मंदिर प्रयागराज में भी मिला है. इन सभी मंदिरों में पूजा अर्चना की जाती है. ये मंदिर अपने विशाल प्रांगण और नागर शैली के लिए फेमस है.

सर्वेक्षण टीम कर रही है पता

बता दें कि बेतिया राज की परिसंपत्तियों का सर्वेक्षण करने का आदेश सरकार की ओर से दिया जा चुका है और बताया जा रहा है कि अयोध्या में बेतिया मंदिर की जानकारी भी मिली है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com