विज्ञापन
This Article is From Apr 25, 2023

महादेव की कर रहे हैं पूजा, तो जान लीजिए मान्यतानुसार शिवलिंग पर जलाभिषेक करने का सही तरीका 

Shivlinga Puja: भोलेनाथ के मंदिर जाकर अनेक भक्त शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं. लेकिन, ऐसे कम ही भक्त हैं जो शिवलिंग पर जल चढ़ाने का सही तरीका जानते हैं. 

महादेव की कर रहे हैं पूजा, तो जान लीजिए मान्यतानुसार शिवलिंग पर जलाभिषेक करने का सही तरीका 
Offering Water To Shivlinga: शिवलिंग पर जल चढ़ाने से पहले जान लें कुछ बातें. 

Shiv Puja: देवों के देव महादेव की पूरे विधि-विधान से पूजा की जाती है. माना जाता है कि जो भक्त भोलेनाथ का पूजन करते हैं उनपर वे विशेष कृपा बरसाते हैं और जीवन से कष्टों का निवारण कर देते हैं. भक्त अपने आराध्य शिव (Lord Shiva) की पूजा के लिए बड़ी तादाद में मंदिर दर्शन करने पहुंचते हैं और शिवरात्रि के अलावा, प्रदोष व्रत और सोमवार के दिन शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं. लेकिन, अत्यधिक भक्तों को शिवलिंग पर जल चढ़ाने (Shivlinga abhishek) का सही तरीका नहीं पता होता है. यहां जानिए किस तरह शिवलिंग पर जलाभिषेक करना शुभ माना जाता है. 

Guru Uday 2023: जल्द ही अप्रैल में उदित होने वाले हैं देवगुरु बृहस्पति, जानिए किन राशियों को रहना चाहिए संभलकर

शिवलिंग पर जलाभिषेक करने का सही तरीका 

कैसी धातु चुनें 

शिवलिंग पर किस तरह जल चढ़ाया जा रहा है यह ध्यान रखना आवश्यक है, परंतु साथ ही इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी है कि शिवलिंग पर किस धातु के लोटे से जलाभिषेक किया जा रहा है. माना जाता है कि शिवलिंग पर तांबे (Copper) या सिल्वल धातु से बने लोटे से जलाभिषेक करना अच्छा होता है. जल को स्टील के लोटे से अर्पित करने से बचना चाहिए. वहीं, अगर दूध से अभिषेक किया जा रहा तो तांबे का लोटा नहीं चुनना चाहिए. 

दिशा का महत्व 

सही दिशा (Direction) में मुख करके शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जाता है जिससे भोलेनाथ के मार्ग में किसी तरह की बाधा ना पड़े. पूर्व दिशा को भोलेनाथ के आगमन की दिशा कहते हैं. ऐसे में मान्यतानुसार शिवलिंग पर उत्तर की तरफ मुख करके जलाभिषेक करना चाहिए. 

बैठकर जलाभिषेक करना 

रुद्राभिषेक करते हुए खड़े होना अच्छा नहीं माना जाता है. अगर आप शिवलिंग (Shivalinga) पर जल चढ़ा रहे हैं तो बैठकर या कमर को झुकाकर ही जलाभिषेक करें. इसके अलावा, इस बात का खास ध्यान रखें कि जलाभिषेक धीमी गति से करें. शिवलिंग पर एकदम तेजी से जल डालना अच्छा नहीं कहा जाता है. 

परिक्रमा करें या नहीं 

शिवलिंग पर जल चढ़ा देने के पश्चात परिक्रमा करने से बचना चाहिए. माना जाता है कि जल चढ़ाने के बाद परिक्रमा करने पर आप जल को लांघते हैं जोकि अशुभ माना जाता है. इसीलिए शिवलिंग पर जल चढ़ाने के बाद परिक्रमा ना करें नहीं तो भोलेनाथ क्रोधित हो सकते हैं. 

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की इस दिशा में लगाया जाना चाहिए मनी प्लांट, घर में होती है बरकत 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

सलमान खान, ऐश्वर्या-आराध्या और रणवीर सिंह एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com