Chandra Grahan 2022: साल का पहला चंद्रग्रहण वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को पड़ रहा है यानी 16 मई को. यह चंद्रग्रहण पूर्ण माना जा रहा है. आपको बता दें जिस दिन चंद्रग्रहण लग रहा है उसी दिन बुद्ध पूर्णिमा भी यानी वैशाख पूर्णिमा (vaishakh purnima). हिंदू धर्म के अनुसार इस पूर्णिमा का खास महत्व है. हालांकि पहले चंद्रग्रहण (Chandra Grahan 2022) का असर भारत में नहीं पड़ेगा. बावजूद इसके आपको कुछ बातों का ध्यान फिर भी रखना पड़ेगा. आपको बता दें कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन ही चंद्रग्रहण लग रहा है जो कि एक शुभ संयोग है. ऐसे में इस दिन आप राशि के अनुसार दान पुण्य करते हैं तो आपके लिए फलदायी होगा. तो चलिए जानते हैं इस दिन किस राशि को क्या दान करना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दान से कुंडली में होने वाले ग्रह दोष दूर होते हैं.
राशि के अनुसार दान | Benefication According Your Sunshine
मेष राशि- मेष राशि के जातक को चंद्रग्रहण समाप्त होने के बाद चावल का दान करना चाहिए इससे आपके जीवन में खुशहाली आएगी.
वृषभ राशि- इस जाति के लोग दूध दही का दान करें इससे उनके जीवन का सारे कष्ट दूर होंगे.
मिथुन राशि- इस राशि के व्यक्तियों को गाय की सेवा और उसे हरा चारा खिलाना चाहिए. इससे परिवार में शांति बनी रहेगी.
कर्क राशि- इन राशि वालों को ग्रहण खत्म होने के बाद जरूरतमंदों को चावल का दान करना चाहिए.
सिंह राशि- इस राशि के जातक ग्रहण समाप्त होने के बाद चीनी का दान करें, इससे उनके जीवन में मिठास आएगी.
कन्या राशि- इस राशि के लोगों को गेहूं के आटे का दान करना चाहिए.
तुला राशि- ग्रहण के बाद चांद की किसी वस्तु का दान करने से करियर में आ रही रुकावट खत्म होगी.
वृश्चिक राशि- ग्रहण पूर्ण होने के बाद आप गायत्री मंत्र का जाप करें. इससे चिंता से मुक्ति मिलेगी.
क्या आप जानते हैं? धर्म की लड़ाई और मंदिर-मस्जिद विवाद क्यों?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं