
Ashadha Gupt Navratri 2022: इस बार आषाढ़ नवरात्रि 30 जून से शुरू हो रही है.
खास बातें
- आषाढ़ गुप्त नवरात्रि के दौरान होती है दस महाविद्या की पूजा.
- 30 जून से शुरू हो रही है आषाढ़ की नवरात्रि.
- मां दुर्गा की होती है आराधना.
Ashadha Gupt Navratri 2022: नवरात्रि का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. नवरात्रि के 9 दिन में मां दुर्गा (Maa Durga) की पूजा-उपासना की जाती है. एक वर्ष में कुल 4 नवरात्रि आती है जो क्रमशः पौष, चैत्र, आषाढ़ और आश्विन में पड़ती है. इनमें सो दो गुप्त नवरात्रि कहलाती है. मान्यता है कि गुप्त नवरात्रि के दौरान दस महाविद्या (Das Mahavidya) की पूजा अर्चना की जाती है. आषाढ़ मास की नवरात्रि को गुप्त नवरात्रि कहते हैं. गुप्त नवरात्रि के दौरान मां काली, मां तारा, त्रिपुर सुंदरी, मां भुवनेश्वरी, मां भैरवी, मां छिन्नमस्ता, मां धूमावती, मां बगलामुखी, मां मातंगी और मां कमला की पूजा की जाती है. इस बार आषाढ़ नवरात्रि 30 जून से शुरू हो रही है.
आषाढ़ नवरात्रि 2022 तिथि | Ashadha Navratri 2022 Date
यह भी पढ़ें
Rashi Parivartan 2022: आने वाले 140 दिन इन 4 राशियों के लिए बेहद शुभ, मंगल, बुध और बृहस्पति की बरसेगी विशेष कृपा!
VASTU Shastra के अनुसार आपके भी घर में हो रही हैं ये घटनाएं तो समझिए मृत पूर्वज हो गए नाराज, जानें ऐसे में क्या करें
Janmashtami 2022 Bhajans: जन्माष्टमी पर इन भजनों से करें श्री कृष्ण को प्रसन्न, बरसेगी विशेष कृपा
पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास की नवरात्रि की शुरुआत 30 जून से हो रही है. जिसका समापन 09 जुलाई को दशमी के साथ होगा.
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि 2022 शुभ मुहूर्त | Ashadha Gupt Navratri Shubh Muhurat
पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास की प्रतिपदा तिथि 29 जून को सुबह 8 बजकर 22 मिनट से शुरू होगी. जबकी प्रतिपदा तिथि की समाप्ति 30 जून को सुबह 10 बजकर 49 मिनट पर होगी.
घटस्थापना शुभ मुहूर्त | Ashadha Navratri Ghatasthapana Shubh Muhurat
गुप्त नवरात्रि में अभिजित मुहूर्त की शुरुआत 30 जून को दोपहर 12 बजकर 3 मिनट से हो रही है. जो कि 12 बजकर 57 मिनट तक रहेगा. घटस्थापना का शुभ मुहूर्त 30 जून को सुबह 5 बजकर 48 मिनट से 10 बजकर 16 मिनट तक है.
आषाढ़ नवरात्रि में कैसे करें मां दुर्गा की पूजा | Ashadha Navratri Puja Vidhi
आषाढ़ गुप्त नवरात्रि के दौरान घट स्थापना चैत्र और शारदीय नवरात्रि की तरह ही होती है. सुबह और शाम की पूजा में मां दुर्गा को बताशे का भोग लगाया जाता है. साथ माता को श्रृंगार का सामान अर्पित किया जाता है. सुबह और शाम दोनों वक्त दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाता है. माता की पूजा के दौरान ओम् दुं दुर्गायै नमः का जाप किया जाता है. गुप्त नवरात्रि के दौरान बिना किसी को बताए मां की आराधना की जाती है. सुबह और शाम दोनों वक्त मां की पूजा की जाती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)