विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2016

भारत के लोकप्रिय पर्व ‘दीपावली’ पर डाक टिकट जारी करेगा अमेरिका

भारत के लोकप्रिय पर्व ‘दीपावली’ पर डाक टिकट जारी करेगा अमेरिका
फाइल फोटो
भारतीय मूल के अमेरिकी समुदाय की मांग पर अमेरिकी सरकार ने निर्णय लिया है कि भारत के प्रसिद्ध त्यौहार दीपावली पर एक डाकटिकट जारी करेगा।

इस बाबत अमेरिकी डाक विभाग ने एक बयान में कहा कि वह दीपावली पर डाक टिकट जारी करेगा। इससे यहां भारतीय मूल के अमेरिकी समुदाय की काफी समय से लंबित मांग पूरी होगी।

अमेरिकी डाक सेवा ने अपने बयान में कहा है कि डाक टिकट के डिजाइन में एक ‘दीया’ की तस्वीर है जिसकी पृष्ठभूमि सुनहरी है। अमेरिकी डाक सेवा के अनुसार, इसे पांच अक्तूबर को न्यूयार्क स्थित भारतीय दूतावास में पहले पहल जारी किया जाएगा।

गौरतलब है कि हिंदू धर्म दुनिया का एकमात्र ऐसा प्रमुख धर्म था जिसके लिए अमेरिकी डाक सेवा ने कोई डाक टिकट नहीं जारी किया था।

अमेरिकी कांग्रेस के समक्ष ‘दिवाली स्टाम्प प्रोजेक्ट’ के लिए अभियान का नेतृत्व करने वाली न्यूयार्क निवासी रंजू बत्रा ने बताया, ‘‘यह एक सपना था जो सच हो गया। इसके लिए मुझे सात साल का वक्त लगा।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रकाश पर्व, दीपावली, वाशिंगटन, दीपावली त्यौहार, दिवाली पर्व, Deepawali, Diwali, Postage Stamp On Diwali In USA, Diwali Festival
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com