विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2023

इस नक्षत्र में पैदा हुए लोग होते हैं बिजनेस में माहिर, यहां जानिए

Nakshatra Impact on life : जिस नक्षत्र के बारे में हम आपको बताने वाले हैं उसके देवता भगवान शिव (Lord Shiva) हैं. तो आइए जानते हैं उसका नाम और विशेषता.

इस नक्षत्र में पैदा हुए लोग होते हैं बिजनेस में माहिर, यहां जानिए
आपको बता दें कि आद्रा नक्षत्र Mithun rashi वालों का होता है जिसके देवता भगवान शिव होते हैं. 

Adra Nakshatra : आप किस नक्षत्र (Nakshatra) में पैदा हुए हैं इसका जीवन पर खास असर पड़ता है, कुछ नक्षत्र बहुत ही शुभ माने जाते हैं. इस लेख में हम आपको एक ऐसे नक्षत्र के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें जन्मे लोग अच्छे बिजनेस मैन (businessman) होते हैं औऱ पब्लिक डीलिंग (public dealing) का काम अच्छा कर लेते हैं. जिस नक्षत्र के बारे में हम आपको बताने वाले हैं उसके देवता भगवान शिव (Lord Shiva) हैं. तो आइए जानते हैं उसका नाम और विशेषता.

Astrologer ने बताया सरसों के तेल से जुड़ा ये उपाय, कुंडली में एक साथ तीन ग्रह होंगे मजबूत

आद्र नक्षत्र में जन्म लोग कैसे होते हैं

1- हम आद्र नक्षत्र की बात कर रहे थे जिसका अर्थ होता है नमी. आपको बता दें कि भीषण गर्मी के बाद शुरू होने वाला नक्षत्र आद्रा कहलाता है. यह सूर्य की तपन से राहत दिलाने का काम करता है.

2- यह नक्षत्र एक तरीके से शुभ संदेश लेकर आता है. आपको बता दें कि आद्रा नक्षत्र मिथुन राशि वालों का होता है जिसके देवता भगवान शिव होते हैं. 

3- इस नक्षत्र के लोग भूतकाल में नहीं रहते हैं. इनको वर्तमान में रहना पसंद होता है. यह लोग अपने अनुभवों को साझा जरूर करते हैं. यह किताबें बहुत पढ़ते हैं. इन्हें नई बातें जानने का खूब शौक होता है.

4- यह देश दुनिया में होने वाली सभी घटनाओं से अपडेटेड रहते हैं. इन लोगों की रुचि बिजनेस में होती है और पब्लिक डीलिंग का काम अच्छा कर लेते हैं. इनको बखूबी पता होता है, कैसे सामने वाले को खुश करना है.  

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मंदिर जाने के लिए ट्रोल होने पर सारा: "मैं दर्शन करना जारी रखूंगी"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Faith, Lord Shiva, Adra Nakshatra, Adra Nakshatra Mein Paide Hue Loug Kaise Hotey Hain, आद्र नक्षत्र में जन्म लोग कैसे होते हैं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com