Hanuman Jayanti 2023 : चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को बजरंगबली के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन राम भक्त हनुमान की पूजा पाठ में विलीन हो जाते हैं, रामायण का पाठ करते हैं क्योंकि ऐसी मान्यता है कि जहां कहीं भी रामायण होता है हनुमान जी किसी ना किसी रूप में वहां पर उपस्थित होते हैं. इस बार यह पर्व 06 अप्रैल 2023 को मनाया जाएगा. ऐसे में आज हम लेख में आपको राशि के अनुसार हनुमान जी को क्या भोग लगाना चाहिए उसके बारे में बताने जा रहे हैं, तो चलिए जानते हैं.
Hanuman Jayanti 2023 : इन स्थानों पर कर सकते हैं साक्षात बजरंग बली के दर्शन, ये रहे नाम उनके
हनुमान जयंती को भोग राशि अनुसार
इस दिन मेष राशि के जातक को बेसन के लड्डू का भोग लगाना चाहिए. वृष राशि के जातकों को तुलसी के बीज का भोग लगाना अच्छा होता है. मिथुन राशि के जातकों के लिए तुलसी के पत्ती का भोग. कर्क राशि के जातक गाय के घी से बने हलवे का भोग लगाएं.सिंह राशि के जातकों को जलेबी का भोग लगाना अच्छा होता है. वहीं, कन्या राशि को चांदी का अर्क चढ़ाना चाहिए. तुला राशि वालों को मोतीचूर के लड्डू चढ़ाना अच्छा माना जाता है.
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए बेसन का लड्डू या फिर हलवा चढ़ाना चाहिए. धनु राशि बूंदी के लड्डू और तुलसी के पत्ते का भोग लगाएं. मकर राशि वाले मोतीचूर का लड्डू चढ़ाएं. कुंभ राशि वाले सिंदूर का चोला और लड्डू का भोग लगाएं और मीन राशि लौंग का भोग लगाएं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
मुंबई: अब जामा मस्जिद में जाकर मुस्लिम महिलाएं पढ़ सकेंगी नमाज़
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं