
Horoscope Today 23 April 2025: 23 अप्रैल 2025, दिन बुधवार को वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है. आज शाम 06 बजकर 51 मिनट तक शुक्ल योग रहेगा, उसके बाद ब्रह्म योग लग जाएगा. दशमी तिथि मंगलवार शाम 04 बजकर 43 मिनट तक रहेगी, उसके बाद एकादशी लग जाएगी. आइए ज्योतिर्विद एवं वास्तु विशेषज्ञ राकेश चतुर्वेदी से जानते हैं आज का दिन मेष से लेकर मीन तक, सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा.
मेष राशिफल (Aries Horoscope)
अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखें. गुस्से से काम बिगड़ सकते हैं. अपनी चीजें और दस्तावेज संभालकर रखें. तनाव और ज्यादा सोच-विचार से सेहत पर असर पड़ेगा. आसपास के कारोबारियों से चल रहे कॉम्पिटिशन में आपकी जीत तय है. नौकरीपेशा लोग अपने कामों के लापरवाही न करें.
लव राशिफल- परिवार के लोगों में तालमेल बना रहेगा. प्रेम संबंधों में एक-दूसरे की भावनाओं का ध्यान रखें.
शुभ अंक- 2
शुभ रंग- लाल
कुछ समय से चल रही समस्या का समाधान मिलेगा. घर के किसी सदस्य के विवाह संबंधित उचित रिश्ता आने से खुशी रहेगी. प्रॉपर्टी में निवेश की योजना बनेगी. नजदीकी लोग आपके खिलाफ रुकावट पैदा कर सकते हैं. दूसरों की बातों में न आएं. प्रॉपर्टी की खरीदी-बिक्री की बहुत अच्छी डील होने की उचित संभावना है.
लव राशिफल- पति-पत्नी के बीच नजदीकियां बढ़ेंगी. प्रेम संबंध उजागर होने से घर का वातावरण नकारात्मक हो सकता है.
शुभ अंक- 2
शुभ रंग- आसमानी
बिजनेस की में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं. किसी अनुभवी से आपको मदद मिलेगी. नई शुरुआत के लिए समय अनुकूल नहीं है. आर्थिक नुकसान होने का योग हैं. ये समय धैर्य और संयम से बिताएं. सुख-सुविधा की चीजों की खरीदारी होगी.
लव राशिफल- विवाहित जीवन सुखद रहेगा. प्रेम संबंधों में तालमेल बनाए रखने के लिए एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें.
शुभ अंक- 4
शुभ रंग- गुलाबी
कोई सरकारी मामला अटका हुआ है तो करीबी की मदद से सुलझ सकता है. आध्यात्मिक गतिविधियों में कुछ समय व्यतीत करने से आपको मानसिक शांति और सुकून मिलेगा. बिना मतलब दूसरों की परेशानियों में ना उलझें. अपनी योजनाओं को किसी से शेयर न करें.
लव राशिफल- जीवनसाथी और परिवार वालों के साथ थोड़ा समय जरूर बीताएं. प्रेम संबंधों में एक-दूसरे पर भरोसा करना जरूरी है.
शुभ अंक- 2
शुभ रंग- गुलाबी
कुछ परेशानियां आएंगी, लेकिन चतुराई से समस्याएं सुलझा लेंगे. रुका हुआ पैसा मिलने से आर्थिक समस्या सुलझ जाएगी. करीबी लोगों के साथ कुछ समय बीताने से आप और मजबूत होंगे. दोस्तों के साथ संपर्क बनाकर रखें. दूसरों के मामलों में दखल न दें. संतान की जिद आपको परेशान कर सकती है.
लव राशिफल- परिवार में तालमेल बनाकर रखें. शादी के लिए अच्छा रिश्ता मिल सकता है.
शुभ अंक- 4
शुभ रंग- नीला
प्रॉपर्टी विवाद चल रहा है, तो उसे सुलझाने के लिए समय अच्छा है. आपको मेहनत के अच्छे नतीजे मिल सकते हैं. स्टूडेंट्स को पढ़ाई और करियर में आ रही परेशानियों से राहत मिलने के योग हैं. दूसरों की बातों में आने से परेशानी हो सकती है.
लव राशिफल- पति-पत्नी और घर के लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करेंगे. प्रेम संबंधों में नकारात्मक बातों से दूरियां बढ़ सकती हैं.
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- लाल
जमीन खरीदी-बिक्री से जुड़े कामों में ज्यादा फायदे की उम्मीद न रखें. ज्यादा पाने की चाह में नुकसान हो सकता है. सकारात्मक विचार विमर्श होगा. लंबे समय से चल रहे तनाव से राहत मिलेगी. बिजनेस बढ़ाने की योजनाओं पर काम करने के लिए समय अच्छा है.
लव राशिफल- शादीशुदा लोगों के लिए दिन अच्छा है. प्रेमी जोड़े मेल मिलाप से खुश होंगे.
शुभ अंक- 5
शुभ रंग- ऑरेंज
कामकाज में व्यस्तता रहेगी. सावधानी रखने से परिस्थितियां अनुकूल हो जाएंगी. नया काम शुरू करने के लिए समय अनुकूल है. मेहनत और कोशिशों के अच्छे नतीजे मिलेंगे. नजदीकी रिश्तों के गिले-शिकवे दूर करने की कोशिश करें वरना, स्थिति और बिगड़ सकती है. आज आपको धैर्य और संयम रखना जरूरी है.
लव राशिफल- विवाह योग्य लोगों को खुशखबर मिल सकती है. प्रेम संबंध तनावपूर्ण हो सकते हैं.
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- हरा
अपने सामर्थ्य से ज्यादा काम की जिम्मेदारी न लें. जल्दबाजी न करें. अनुभव की कमी के कारण काम अटक सकते हैं. नजदीकी लोग आपकी भावनाओं का नाजायज फायदा उठाएंगे. ज्यादा सोच-विचार करने से उपलब्धियां हाथ से निकल सकती हैं.
लव राशिफल- पति-पत्नी आपसी सामंजस्य से घर में बेहतर व्यवस्था रखेंगे. लव पार्टनर के साथ मुलाकात का मौका मिल सकता है.
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- ऑरेंज
बड़े और अनुभवी लोगों के मार्गदर्शन से आत्मविश्वास बढ़ेगा. संतान की तरफ से अच्छी खबर मिलेगी. किसी खास काम के लिए चल रही मेहनत के अनुकूल नतीजे मिलने वाले हैं. प्रॉपर्टी संबंधित लोन लेने की योजना बन रही है, तो उस पर और सोच-विचार करना जरूरी है.
लव राशिफल- जीवनसाथी की समस्या दूर करने में सहयोग देना जरूरी है. इससे रिश्ते मजबूत बनेंगे. प्रेम संबंधों में मधुरता बढ़ेगी.
शुभ अंक- 2
शुभ रंग- लाल
कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)
दिन की शुरुआत सुखद होने वाली है. घर में किसी की शादी के लिए रिश्ता आ सकता है. राजनीतिक संपर्क से फायदा हो सकता है. पारिवारिक और कारोबारी जिम्मेदारियों के बीच तालमेल रखें. खर्चे बढ़ने की वजह से परेशान रहेंगे. किसी करीबी इंसान के साथ कोई अनचाही घटना हो सकती है.
लव राशिफल- अविवाहितों को खुशखबरी मिलने की संभावना है. प्रेमी जीवन में वातावरण खुशनुमा रहेगा.
शुभ अंक- 8
शुभ रंग- पीला
मीन राशिफल (Pisces Horoscope)
कोई काम मन मुताबिक तरीके से पूरा हो सकता है. प्रभावशाली इंसान का साथ मिलेगा. रुके हुए सरकारी काम पर ध्यान दें. घर में धार्मिक आयोजन की योजना बनेगी. बिजनेस कॉन्टैक्ट्स के जरीये नए एग्रीमेंट हो सकते हैं. भावनाओं में आकर गलत फैसला ले सकते हैं.
लव राशिफल- पति-पत्नी में तालमेल रहेगा. प्रेम संबंधों को लेकर संवेदनशील रहें.
शुभ अंक- 6
शुभ रंग -केसरिया
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं