
Horoscope Today 18 April 2025: 18 अप्रैल 2025, दिन शुक्रवार को वैशाख माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है. आज ज्येष्ठा नक्षत्र और परिघ योग का संयोग रहेगा. पंचमी तिथि गुरुवार शाम 05 बजकर 07 मिनट तक रहेगी, उसके बाद षष्ठी लग जाएगी. आइए ज्योतिर्विद एवं वास्तु विशेषज्ञ राकेश चतुर्वेदी से जानते हैं आज का दिन मेष से लेकर मीन तक, सभी 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा.
मेष राशिफल (Aries Horoscope)
किसी महत्वपूर्ण या राजनीतिक व्यक्ति से मुलाकात होगी, जो कि बहुत अधिक लाभदायक साबित भी होगी. विद्यार्थी अपनी मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम मिलने से राहत महसूस करेंगे. परिवार के साथ मनोरंजक यात्रा संबंधी प्रोग्राम भी बनेंगे. नौकरी में ट्रांसफर संबंधी गतिविधियां रुकी रहेंगी.
लव राशिफल- पारिवारिक गलतफहमियां आपस में ही सुलझाने से समस्या का समाधान भी अवश्य ही मिल जाएगा. प्रेम संबंध मधुर रहेंगे.
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- केसरिया
वित्तीय कार्यों में हिसाब-किताब करते समय किसी प्रकार की गलतफहमी हो सकती है. कहीं भी निवेश करते समय पहले पूरी जानकारी अवश्य हासिल करें. सर्वाइकल व मांसपेशियों का दर्द परेशान कर सकता है. विद्यार्थी वर्ग को भी अपनी मेहनत के द्वारा अचानक ही कोई उपलब्धि प्राप्त होगी.
लव राशिफल- घर में नजदीकी रिश्तेदारों के आने से चहल-पहल और खुशी भरा वातावरण रहेगा. लव पार्टनर के साथ मिलने का मौका मिलेगा.
शुभ अंक- 8
शुभ रंग- बादामी
आलस छोड़ें और एकाग्रचित्त होकर अपने कार्यों पर ध्यान दें. आर्थिक स्थिति भी अब बेहतर होना शुरू हो रही हैं. शॉपिंग आदि में भी समय व्यतीत होगा. बच्चों के दोस्तों व उनकी गतिविधियों पर नजर रखना जरूरी है. तरक्की के महत्वपूर्ण मौके मिल सकते हैं लेकिन अपने प्रतिद्वंद्वियों की गतिविधियों पर भी नजर रखना जरूरी है.
लव राशिफल- परिवार के साथ मनोरंजन संबंधी कार्यों में समय व्यतीत होगा, जिससे आपसी संबंधों में मधुरता रहेगी.
शुभ अंक- 6
शुभ रंग- नीला
लोगों की परवाह ना करके अपने मन मुताबिक कार्यों पर ध्यान केंद्रित रखें. व्यर्थ की ईगो और गुस्सा रखना ठीक नहीं है. अनावश्यक यात्रा को स्थगित ही रखें. नौकरी पेशा व्यक्ति अपने कार्यों को पूरी निष्ठा से करें क्योंकि पदोन्नति के शुभ संयोग बने हुए हैं.
लव राशिफल- मित्रों तथा संबंधियों से मुलाकात के अवसर बनेंगे और पुरानी बातें भी ताजा होंगी. आप अपने प्रेम संबंध में पुनः नई उर्जा का संचार महसूस करेंगे.
शुभ अंक- 3
शुभ रंग- लाल
आपसी विचार विमर्श से कई समस्याओं का समाधान भी मिलेगा. आप अपने व्यक्तित्व और व्यवहार को निखारने के लिए जो प्रयास कर रहे हैं, उसमें आप अवश्य सफल होंगे. बिजनेस में दिन की शुरुआत में कुछ दौड़-भाग रहेगी, दोपहर बाद परिस्थितियां आपके पक्ष में हो जाएंगी.
लव राशिफल- पारिवारिक वातावरण खुशनुमा बना रहेगा. युवा प्रेम प्रसंगों में दूसरे के साथ समय व्यतीत करेंगे.
शुभ अंक- 9
शुभ रंग- आसमानी
खास लोगों के साथ संपर्क बनेंगे जो कि फायदेमंद भी साबित होंगे. आपके अधिकतर काम सुचारू रूप से बनते जाएंगे, जिससे मन में सुकून रहेगा. वाहन आदि खरीदने की योजना है तो तुरंत अमल करें. नौकरी में अपने काम पर किसी का हस्तक्षेप ना होने दें, क्योंकि गलती होने पर उसका दुष्प्रभाव आपको ही भुगतना पड़ेगा.
लव राशिफल- परिवार के किसी सदस्य को उपलब्धि प्राप्त होने से घर में उत्सव भरा वातावरण रहेगा. प्रेमी के साथ मेल मुलाकात के अवसर बनेंगे.
शुभ अंक- 6
शुभ रंग- हरा
काम करने के तरीकों में बदलाव न करें, आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. आज आपका अधिकतर समय घर की साज सज्जा तथा रखरखाव संबंधी कार्यों व खरीदारी में व्यतीत होगा. घर में किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति के आगमन से खुशनुमा माहौल रहेगा.
लव राशिफल- घर में सुख-शांति पूर्ण माहौल रहेगा. प्रेम संबंध मर्यादित रहना आपके लिए अच्छा होगा.
शुभ अंक- 5
शुभ रंग- आसमानी
वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)
बिना सोचे-समझे दूसरों की बातों पर विश्वास ना करें, वरना आप खुद को मुसीबत में डाल लेंगे. बेहतर होगा कि अपने निर्णय को ही प्राथमिकता पर रखें. परिस्थितियों को बेहतर बनाने के लिए मेहनत और विश्वास की जरूरत है. इससे आपको मन मुताबिक नतीजे मिलेंगे. किसी तरह की प्रॉपर्टी संबंधी समस्या है तो उस पर ध्यान दें.
लव राशिफल- पारिवारिक व्यवस्था को लेकर सदस्यों के बीच कुछ मनमुटाव रहेगा, समझदारी से काम लें. युवाओं के प्रेम संबंधों में मधुरता रहेगी.
शुभ अंक- 4
शुभ रंग- हरा
आज किसी विशेष व्यक्ति अथवा मित्र से मुलाकात होगी और कोई महत्वपूर्ण सूचना भी प्राप्त होगी. विवाह योग्य लोगों के लिए बेहतरीन रिश्ता आने की संभावना है. लेकिन खर्चों मामले में सावधान रहने की जरूरत है. उच्च अधिकारियों व अनुभवी व्यक्तियों का सहयोग प्राप्त होगा. नौकरी पेशा लोग ऑफिस में चल रही राजनीति से कुछ परेशान रहेंगे.
लव राशिफल- पति-पत्नी के बीच उचित सामंजस्य घर में शांति और व्यवस्था बनाकर रखेगा. प्रेम संबंध भी रोमांटिक रहेंगे.
शुभ अंक- 2
शुभ रंग- आसमानी
सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिससे आपका मान-सम्मान और संपर्क का दायरा विस्तृत होगा. आज कई तरह की गतिविधियों में आप खुद को व्यस्त रखेंगे और सफलता भी हासिल होगी. डायबिटीज तथा ब्लड प्रेशर से संबंधित लोग अपना विशेष ध्यान रखें.
लव राशिफल- घर में शांति पूर्ण माहौल बना रहेगा. एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर से दूर रहें अन्यथा आपके घर में भी क्लेश हो सकता है.
शुभ अंक- 5
शुभ रंग- लाल
आपके रुके हुए कार्यों में पुनः गति आएगी. प्रतिष्ठित लोगों के साथ समय व्यतीत करना और सामाजिक गतिविधियों में भाग लेना आपके व्यक्तित्व में और अधिक निखार लाएगा. मनोरंजक दिनचर्या रहेगी. नौकरी पेशा व्यक्ति काम की अधिकता की वजह से परेशान रहेंगे. थकान की वजह से सिर दर्द या माइग्रेन शुरू हो सकता है.
लव राशिफल- कुछ मित्र आपकी लव लाइफ में परेशानी का कारण बन सकते हैं.
शुभ अंक- 7
शुभ रंग- आसमानी
मीन राशिफल (Pisces Horoscope)
निवेश संबंधी कार्यों के लिए समय उत्तम चल रहा है. सामाजिक गतिविधियों के प्रति आपका निस्वार्थ योगदान समाज में आपको सम्मानित कराएगा. हालांकि, आपकी कोई गुप्त बात सार्वजनिक हो सकती है जिसका दुष्प्रभाव आपके परिवार पर भी पड़ेगा और किसी की षड्यंत्रकारी योजना का भी शिकार हो सकते हैं.
लव राशिफल- घर में सुख शांति पूर्ण माहौल रहेगा. परंतु प्रेम प्रसंग में आपको निराशा का मुंह देखना पड़ सकता है.
शुभ अंक- 1
शुभ रंग -पीला
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं