नयी दिल्ली:
जम्मू एवं कश्मीर में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए वार्षिक यात्रा दो जुलाई को शुरू होगी और यह 24 अगस्त को संपन्न होगी।
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष और राज्य के राज्यपाल एन.एन. वोहरा की अध्यक्षता में सोमवार को यहां राजभवन में हुई एक बैठक में इस वर्ष की यात्रा के कार्यक्रम और बंदोबस्त पर चर्चा हुई।
बैठक के बाद बोर्ड के सीईओ पी.के. त्रिपाठी ने तीर्थयात्रा का कार्यक्रम घोषित किया और कहा कि दोनों मार्गो (बालटाल और पहलगाम) से प्रत्येक से प्रतिदिन 7,500 यात्रियों को तीर्थयात्रा की अनुमति होगी।
त्रिपाठी ने यह भी कहा कि मौसम की स्थिति के अनुसार डोमेल और चंदनवाड़ी के गेट प्रतिदिन सुबह 11 बजे बंद कर दिए जाएंगे, और इसके बाद किसी भी तीर्थयात्री को मार्ग पर आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों को गुफा पर रात को रुकने से बचना चाहिए, क्योंकि सूर्यास्त के बाद तापमान अत्यधिक गिर जाता है।
इसी तरह तीर्थयात्रियों को प्रतिदिन अपराह्न् तीन बजे के बाद पंजतारनी शिविर से आगे बढ़ने की अनुमति नहीं होगी।
त्रिपाठी ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू एवं कश्मीर बैंक और यस बैंक की देशभर में फैलीं 432 शाखाओं के जरिए 29 फरवरी से ही अग्रिम पंजीकरण शुरू हो चुका है, और अबतक 143,462 लोगों ने पंजीकरण करा लिया है।
बैंकों की शाखाओं की सूची श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
त्रिपाठी ने एक बार फिर तीर्थयात्रा के इच्छुक लोगों से अपील की कि उन्हें खुद के हित में असुविधा से बचने के लिए अग्रिम पंजीकरण कराना चाहिए और अधिकृत सरकारी चिकित्सकों से अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र हासिल करना चाहिए। राज्यवार अधिकृत चिकित्सकों की सूची भी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष और राज्य के राज्यपाल एन.एन. वोहरा की अध्यक्षता में सोमवार को यहां राजभवन में हुई एक बैठक में इस वर्ष की यात्रा के कार्यक्रम और बंदोबस्त पर चर्चा हुई।
बैठक के बाद बोर्ड के सीईओ पी.के. त्रिपाठी ने तीर्थयात्रा का कार्यक्रम घोषित किया और कहा कि दोनों मार्गो (बालटाल और पहलगाम) से प्रत्येक से प्रतिदिन 7,500 यात्रियों को तीर्थयात्रा की अनुमति होगी।
त्रिपाठी ने यह भी कहा कि मौसम की स्थिति के अनुसार डोमेल और चंदनवाड़ी के गेट प्रतिदिन सुबह 11 बजे बंद कर दिए जाएंगे, और इसके बाद किसी भी तीर्थयात्री को मार्ग पर आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों को गुफा पर रात को रुकने से बचना चाहिए, क्योंकि सूर्यास्त के बाद तापमान अत्यधिक गिर जाता है।
इसी तरह तीर्थयात्रियों को प्रतिदिन अपराह्न् तीन बजे के बाद पंजतारनी शिविर से आगे बढ़ने की अनुमति नहीं होगी।
त्रिपाठी ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू एवं कश्मीर बैंक और यस बैंक की देशभर में फैलीं 432 शाखाओं के जरिए 29 फरवरी से ही अग्रिम पंजीकरण शुरू हो चुका है, और अबतक 143,462 लोगों ने पंजीकरण करा लिया है।
बैंकों की शाखाओं की सूची श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
त्रिपाठी ने एक बार फिर तीर्थयात्रा के इच्छुक लोगों से अपील की कि उन्हें खुद के हित में असुविधा से बचने के लिए अग्रिम पंजीकरण कराना चाहिए और अधिकृत सरकारी चिकित्सकों से अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाण-पत्र हासिल करना चाहिए। राज्यवार अधिकृत चिकित्सकों की सूची भी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमरनाथ यात्रा, तीर्थयात्रा, जम्मू कश्मीर, राज्यपाल एन.एन. वोहरा, श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड