जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल की रहने वाली एक महिला अपने हस्तलिपि कला (Calligraphy) को अपना प्रोफेशन तब बना लिया, जब देश में लॉकडाउन लागू हुआ. इस दौरान महिला ने अपने शौक के लिए इसकी शुरुआत की, लेकिन समय के साथ-साथ अब इसकी जरूरत जीवन-शैली में पड़ गई और अब इसे अपने रोजगार के लिए शुरू कर दिया.
सुनने की क्षमता पर भी 'वार' कर रहा कोरोना वायरस, 10% मरीजों को हो रही ऐसी समस्या..
महिला ने अपने हाथ से बनाई गई इस कलाकृतियों को बिक्री के लिए कर दिया, जिससे अब यह लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है. हस्तलिपि कला को स्थानीय लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस कला की लोग काफी तारीफ भी कर रहे हैं.
Jammu&Kashmir: Woman from Tral, Pulwama district takes up calligraphy in lockdown, now making sales
— ANI (@ANI) October 21, 2020
"I did as a hobby before. But in quarantine, I got time to do it seriously. It's good if people are interested in buying handmade art form. It'll save it from dying out," she says pic.twitter.com/21BVLjdS3a
रेलवे के 11.58 लाख कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, मिलेगा इतने दिन की सैलरी के बराबर बोनस
महिला से न्यूज एजेंसी एएनआई ने बात की तो उन्होंने अपने बारे में जानकारी दी. अपने हुनर का प्रदर्शन करने वाली महिला ने बताया कि "मैंने पहले एक शौक के रूप में किया था. लेकिन क्वारंटीन में, मुझे इसे गंभीरता से करने के लिए समय मिला. यह अच्छा है अगर लोग हस्तनिर्मित कला फॉर्म खरीदने में रुचि रखते हैं. यह जीवनयापन के लिए काम आएगा."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं