
Partial Solar eclipse 2025 : साल के पहले सूर्य ग्रहण का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. आपको बता दें कि 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को लगने जा रहा है. यह एक आंशिक सूर्य ग्रहण होगा, जो कि उत्तरी अमेरिका के साथ ही पश्चिमी यूरोप, उत्तर-पश्चिमी अफ्रीका और रूस में देखा जा सकेगा. पर्ववेक्षकों का मानना है कि यह ग्रहण आंखों के लिए खतरनाक हो सकता है. इसके पीछ की क्या वजह आइए जानते हैं आगे आर्टिकल में...
सूर्य ग्रहण और शनि अमावस्या एक ही दिन, जानिए क्या करें क्या नहीं
साल का पहला सूर्य ग्रहण क्यों है खतरनाक - Why is the first solar eclipse of the year dangerous
साल का पहला सूर्य ग्रहण आंशिक होगा, जो कि पूर्ण रूप से ढका नहीं होगा. ऐसे में इसे नग्न आंखों से देखना खतरनाक साबित हो सकता है. इसलिए आप ग्रहण सिर्फ ISO 12312-2 मानक वाले चश्मे से ही देखें. सनग्लास से भी देखने की गलत न करें, नहीं तो फिर यह आपकी आंख की रोशनी को नुकसान पहुंचा सकता है.
आंशिक सूर्य ग्रहण क्या होता है - what is a partial solar eclipse
यह ग्रहण तब होता है, जब चंद्रमा पृथ्वी से अपेक्षाकृत दूर होता है. जिसके कारण यह सूर्य को पूर्ण रूप से ढक नहीं पाता है. ऐसी स्थिति में सूर्य ग्रहण अर्द्ध चंद्र की तरह नजर आता है, जिसे वैज्ञानिक भाषा में आंशिक ग्रहण कहते हैं.
क्या होता है पूर्ण सूर्य ग्रहण - what is a total solar eclipse
पूर्ण सूर्यग्रहण तब लगता है, जब सूर्य और पृथ्वी के बीच में चंद्रमा आ जाता है. ऐसी स्थिति में चंद्रमा सूर्य के प्रकाश को अवरुद्ध कर देता है, जिससे सूरज चांद के पीछे छिपा हुआ नजर आता है.
आपको बता दें कि सूर्य ग्रहण तीन प्रकार का होता है- पूर्ण, आंशिक और वलयाकार या रिंग ऑफ फायर. पूर्ण सूर्य ग्रहण के दौरान पृथ्वी पर पूरा अंधेरा छा जाता है.
साल 2025 के पहले सूर्य ग्रहण की टाइमिंग - Timing of the first solar eclipse of the year 2025
साल का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च, शनिवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजकर 21 मिनट से शाम 6 बजकर 14 मिनट तक रहेगा.
क्या भारत में आएगा नजर सूर्य ग्रहण 2025 - Will solar eclipse 2025 be visible in India?
आपको बता दें कि साल का पहला सूर्य ग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा. लेकिन आप इसे जानी-मानी वेबसाइट टाइम एंड डेट के यूट्यूब चैनल पर जाकर लाइव देख सकते हैं- इस लिंक पर क्लिक करके.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं