
Surya Grahan aur shani Amavasya do's & don'ts : साल 2025 के पहले सूर्य ग्रहण का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. इस बार सूर्य ग्रहण पर विशेष संयोग बन रहा है. 29 मार्च को लगने वाले सूर्यग्रहण के दिन शनि अमावस्या का भी संयोग बन रहा है. आपको बता दें कि ये दोनों ही घटनाएं मानव जीवन को प्रभावित करती हैं. इसलिए सूर्य ग्रहण और शनि अमावस्या के दिन कुछ खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है, तभी आपको शुभ फल प्राप्त होगा. आइए जानते हैं सूर्य ग्रहण और शनि अमावस्या को क्या करना चाहिए क्या नहीं.
Ram Navami 2025 : कब मनाई जाएगी रामनवमी, जानिए यहां तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
शनि अमावस्या के दिन क्या करें क्या नहीं -What to do and what not to do on Shani Amavasya
- इस दिन आपको गाय, कुत्ते और कौवे को नुकसान पहुंचाने से बचना चाहिए. साथ ही इस दिन गुस्सा और छल कपट करने से बचें नहीं तो अशुभ फल की प्राप्ति होती है.
- साथ ही चैत्र अमावस्या के दिन बाल, नाखून काटना अच्छा नहीं माना जाता है. ऐसा करने से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
- इस दिन आपको मांस और शराब के सेवन से भी बचना चाहिए. मान्यता है ऐसा करने से शनिदेव का प्रभाव आप बुरा पड़ सकता है.
- इस दिन जरूरतमंद लोगों को भोजन, कपड़े और तेल का दान करना चाहिए. इससे आपको शुभ फल प्राप्त हो सकता है.
- इसके अलावा शनि अमावस्या के दिन आपको पीपल के पेड़ की पूजा करनी चाहिए. इससे भी शुभ फल प्राप्त होता है.
- सूर्य ग्रहण के दौरान जाप और ध्यान कर सकते हैं. इससे जीवन में सकारात्मकता आती है.
सूर्य ग्रहण 2025 की क्या है टाइमिंग - What is the timing of Surya Grahan 2025
सूर्य ग्रहण 29 मार्च 2025 को दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और शाम 6 बजकर 16 मिनट पर समाप्त. लेकिन यह भारत में नजर नहीं आएगा इसलिए सूतक काल मान्य नहीं होगा.
शनि अमावस्या कब है - when is shani amavasya
इस साल चैत्र या शनि अमावस्या 28 मार्च की रात 7 बजकर 55 मिनट से शुरू होकर 29 मार्च शाम 4 बजकर 27 मिनट तक रहेगी. उदयातिथि का हिन्दू धर्म में विशेष महत्व होता है इसलिए 29 मार्च को शनिचरी अमावस्या मनाई जाएगी.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं