प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने एनडीटीवी को कहा था कि परिवहन विभाग के इंफोर्समेंट विंग के उस कर्मचारी को ऑड इवन की ड्यूटी से हटा दिया गया है, जिसने ऑड डे पर ऑड नंबर की ही गाड़ी का चालान काट दिया था। साथ ही जिस किसी का भी गलत चालान कटा है उसके पैसे वापस किए जाएंगे।
करन गुप्ता को गलत चालान का पैसा नहीं मिला
19 तारीख की घटना और अब ऑड इवन को खत्म हुए भी 2 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब भी करन गुप्ता को गलत चालान का पैसा नहीं मिला है। करन कहते हैं कि मंत्री जी की कथनी और करनी में फर्क है। उम्मीद थी कि उनके रिएक्शन में रियलिटी होगी, लेकिन अब लग रहा है कि 2000 रुपये से संतोष ही कर लें।
ऑड डे पर ऑड गांड़ी का चालान काटा
परिवहन विभाग के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के एक कर्मचारी ने महारानी बाग के पास डीएनडी के रास्ते में UK04S 9805 नंबर की गाड़ी का चालान 19 तारीख को ऑड इवन के दौरान ये कहते हुए काट दिया था कि गाड़ी उत्तराखंड की है लिहाजा सीएनजी पर चलनी चाहिए। तू-तू मैं-मैं का लंबा दौर चला और फिर मजबूरी में परिवार के साथ सफर कर रहे करन को गलत न होने की कीमत चालान के तौर पर चुकानी पड़ी।
एनडीटीवी इंडिया ने इस खबर को दिखाया था, साथ ही उस वक्त परिवहन मंत्री गोपाल राय ने गलत चालान कटने वालों के लिए एक हेल्पलाईन नंबर का भी जिक्र किया था।
गलत चालान पर पैसे वापस करने की बात कही थी मंत्री ने
साथ ही आदेश दिए थे कि फिर से इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के कर्मियों को को ऑड इवन के नोटिफिकेशन की कॉपी फिर सर्कुलेट कर उनको समझा जाए। साथ ही इस बात पर भी जोर दिया था कि अगर पैसे गलत कटे हैं तो वापस होंगे। इसके बाद गोपाल राय ने उस कर्मचारी को ऑड इवन की ड्यूटी से हटा दिया था।
करन गुप्ता को गलत चालान का पैसा नहीं मिला
19 तारीख की घटना और अब ऑड इवन को खत्म हुए भी 2 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब भी करन गुप्ता को गलत चालान का पैसा नहीं मिला है। करन कहते हैं कि मंत्री जी की कथनी और करनी में फर्क है। उम्मीद थी कि उनके रिएक्शन में रियलिटी होगी, लेकिन अब लग रहा है कि 2000 रुपये से संतोष ही कर लें।
ऑड डे पर ऑड गांड़ी का चालान काटा
परिवहन विभाग के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के एक कर्मचारी ने महारानी बाग के पास डीएनडी के रास्ते में UK04S 9805 नंबर की गाड़ी का चालान 19 तारीख को ऑड इवन के दौरान ये कहते हुए काट दिया था कि गाड़ी उत्तराखंड की है लिहाजा सीएनजी पर चलनी चाहिए। तू-तू मैं-मैं का लंबा दौर चला और फिर मजबूरी में परिवार के साथ सफर कर रहे करन को गलत न होने की कीमत चालान के तौर पर चुकानी पड़ी।
एनडीटीवी इंडिया ने इस खबर को दिखाया था, साथ ही उस वक्त परिवहन मंत्री गोपाल राय ने गलत चालान कटने वालों के लिए एक हेल्पलाईन नंबर का भी जिक्र किया था।
गलत चालान पर पैसे वापस करने की बात कही थी मंत्री ने
साथ ही आदेश दिए थे कि फिर से इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के कर्मियों को को ऑड इवन के नोटिफिकेशन की कॉपी फिर सर्कुलेट कर उनको समझा जाए। साथ ही इस बात पर भी जोर दिया था कि अगर पैसे गलत कटे हैं तो वापस होंगे। इसके बाद गोपाल राय ने उस कर्मचारी को ऑड इवन की ड्यूटी से हटा दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं