विज्ञापन
This Article is From May 03, 2016

तपिश से मिलेगी दिल्लीवालों को राहत, झमाझम बारिश के आसार

तपिश से मिलेगी दिल्लीवालों को राहत, झमाझम बारिश के आसार
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार को हल्की बारिश या बौछारें पड़ने के आसार हैं, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार सुबह आसमान में बदली छाई हुई थी और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के एक अधिकारी ने कहा,दिनभर में आसमान में बदली छाई रहेगी। कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बौछारें पड़ने का अनुमान है। इससे अधिकतम तापमान में कल (सोमवार) के अधिकतम तापमान की अपेक्षा गिरावट आ सकती है

आज दिन का अधिकतम तापमान 40 रहने की संभावना
दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने का अनुमान है। सुबह 8.30 बजे वातावरण में 37 फीसदी आद्रता दर्ज की गई और इसी वक्त दृश्यता 2,500 मीटर रही।

सोमवार को पारा 44 डिग्री पहुंच गया था
वहीं, एक दिन पहले सोमवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 23.8 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, तापमान, दिल्ली में बारिश, Delhi, Rain, Delhi Weather