विज्ञापन
This Article is From May 01, 2021

दिल्ली के कुछ प्राइवेट अस्पतालों में आज से 18+ को लगेगी वैक्सीन

दिल्ली के कुछ प्राइवेट अस्पतालों में आज से तीसरे चरण के तहत 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है.

दिल्ली के कुछ प्राइवेट अस्पतालों में आज से 18+ को लगेगी वैक्सीन
दिल्ली में कुछ जगहों पर लगवाया जा सकता है कोरोना रोधी टीका
नई दिल्ली:

दिल्ली के कुछ प्राइवेट अस्पतालों में आज से तीसरे चरण के तहत 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच देश में आज से वैक्सीनेशन अभियान को अगले पड़ाव पर ले जाया जा रहा है. इसके तहत अब 18 से 44 साल की उम्र के लोग भी वैक्सीन लगवा सकेंगे. इससे पहले सिर्फ 45 साल से ज्यादा की उम्र के लोगों को इसकी खुराक दी जा रही थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार दक्षिणी दिल्ली के मैक्स हेल्थ केयर के कुछ सेंटर्स पर आज से 18 से 44 साल की उम्र के लोगों को टीका लगाया जाएगा. मैक्स हेल्थकेयर के पूसा रोड, पटपड़गंज और शालीमार बाग ब्रांच भी वैक्सीनेशन शुरू किया जा रहा है. इसके अलावा फोर्टिस अस्पताल चेन के दो अस्पतालों में भी वैक्सीन लगाए जाने की सूचना है लेकिन अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई  है. वहीं अपोलो अस्पताल सोमवार से अपने सेंटर्स पर वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू करेगा. 

बता दें कि प्राइवेट अस्पतालों में भारत बायोटेक की को-वैक्सिन की डोज 1250 रुपये में लगाइ जाएगी तो वहीं कोविडशील्ड की एक डोज के लिए 800 रुपये देने होंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कोविड-19 टीकाकरण केंद्रों के बाहर कतार न लगाने की अपील करते हुए कहा था कि दिल्ली को अभी टीके नहीं मिले हैं. उन्होंने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगले एक-दो दिनों में करीब तीन लाख कोविशील्ड टीके मिलेंगे और 18 साल से अधिक आयु वाले लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू होगा, केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने तीन महीनों में कोविशील्ड और कोवैक्सीन में प्रत्येक की 67 लाख खुराकों का ऑर्डर दिया है. 

गौरतलब है कि टीके की खुराकों की कमी का हवाला देकर कई राज्यों द्वारा आज से 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू करने में असमर्थता जताए जाने के बीच केंद्र ने शुक्रवार को कहा था कि कुछ राज्य जिन्होंने पहले ही उत्पादकों से समन्वय किया था वो निर्धारित तिथि पर अभियान शुरू करे पाते. उसने इस बात पर जोर दिया कि किसी भी नए अभियान को शुरू करने पर उसके गति पकड़ने में वक्त लगता है और टीकाकरण अभियान का यह तीसरा चरण भी समय के साथ लय में आ जाएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com