विज्ञापन
This Article is From May 16, 2016

केंद्रीय मंत्री उमा भारती के आवास पर तैनात हेड कांस्टेबल ने की खुदकुशी

केंद्रीय मंत्री उमा भारती के आवास पर तैनात हेड कांस्टेबल ने की खुदकुशी
केंद्रीय मंत्री उमा भारती (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री उमा भारती के आवास पर तैनात दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से कथित तौर पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

यह घटना रविवार रात करीब साढ़े दस बजे हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा जीर्णोद्धार मंत्री के अशोक रोड़ स्थित आवास पहुंचा।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक हेड कांस्टेबल की पहचान दिल्ली पुलिस की सिक्युरिटी यूनिट के बृजपाल के रूप में हुई है। घटना के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि अभी तक कांस्टेबल के इस कदम के कारण का पता नहीं चल सका है। हेड कांस्टेबल ने कथित तौर पर अपनी आधिकारिक रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मौके से आधिकारिक रिवॉल्वर भी बरामद हो गई है।

डीसीपी (नई दिल्ली) जतिन नरवाल ने बताया, 'अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।' उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। बृजपाल के परिवार में उनकी पत्नी और तीन बच्चे हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उमा भारती, दिल्ली पुलिस, हेड कांस्टेबल, सर्विस रिवॉल्वर, आत्महत्या, Uma Bharti, Guard Kills Self, Suicide, Delhi Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com