विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2016

जेएनयू बवाल : पुलिस ने जिन तीन वकीलों को समन भेजा था, उनमें से कोई नहीं पहुंचा

जेएनयू बवाल : पुलिस ने जिन तीन वकीलों को समन भेजा था, उनमें से कोई नहीं पहुंचा
नई दिल्ली: पटियाला हाउस कोर्ट में पत्रकारों, जेएनयू के छात्रों और शिक्षकों पर 15 जनवरी को हमले के सिलसिले में दिल्ली पुलिस द्वारा समन किए गए तीन में से कोई भी वकील पेश नहीं हुआ।

तीन में से एक वकील की पहचान विक्रम सिंह चौहान के रूप में हुई है, लेकिन पुलिस ने शेष दो वकीलों के नामों का खुलासा नहीं किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'तीनों में से कोई भी वकील बुधवार को पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुआ।'

बीजेपी विधायक ओपी शर्मा को भी समन भेजा गया है। उन्हें गुरुवार को पुलिस अधिकारियों के सामने पेश होने का समन भेजा गया है। इससे पहले दिल्ली के कमिश्नर बीएस बस्सी ने कहा, 'तीनों वकीलों को दोपहर 3 बजे से पहले पेश होने को कहा गया है। अगर वे पेश नहीं होते हैं तो मैं अदालत में जाऊंगा और उनके खिलाफ वारंट जारी करवाऊंगा।' बस्सी ने यह भी बताया कि वकील विक्रम सिंह चौहान फरार हैं।

पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में पत्रकारों और जेएनयू छात्र संगठन के अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर गुरुवार को हुए हमले में भी विक्रम चौहान के शामिल होने की बात कही जा रही है। इस बीच खुद को सुरेंद्र त्यागी बताने वाला एक व्यक्ति कोर्ट परिसर से बाहर आया और उसने बताया कि हमलावरों में वो भी शामिल था।

अपने इस दावे को गर्व से बताते हुए उसने मीडिया से कहा, 'हमने आज अपना काम कर दिया।' हालांकि पुलिस को ऐसी कोई वीडियो क्लिप नहीं मिली, जिसमें सुरेंद्र त्यागी किसी पर हमला कर रहे हों।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पटियाला हाउस कोर्ट, जेएनयू, पत्रकार, दिल्ली पुलिस, वकील, कमिश्नर बीएस बस्सी, Lawyers, Police, JNU, Patiala House Court, Commissioner BS Bassi, Delhi Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com