विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2017

दिल्ली में लंदन जैसे आतंकी हमले का खतरा, अलर्ट जारी

सुरक्षा एजेंसियों इनपुट मिला है कि आतंकी दिल्ली में भी लंदन जैसा हमला करने का मंसूबा बांधे हुए हैं.

दिल्ली में लंदन जैसे आतंकी हमले का खतरा, अलर्ट जारी
फाइल फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली के रायसीना हिल्स पर सुरक्षा हमेशा काफी सख़्त रहती है, लेकिन इन दिनो यहां ख़ास इंतजाम है. वजह सुरक्षा एजेंसियों को मिला ये इनपुट है कि आतंकी संगठन दिल्ली में भी लंदन जैसा हमला करने का मंसूबा बांधे हुए हैं.

एनडीटीवी इंडिया को मिली जानकारी के मुताबिक़ खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला है कि 6 से 7 आतंकी दिल्ली में घुस आए हैं. वो यहां लंदन की तर्ज पर हमला करने की फ़िराक़ में हैं. अब केंद्रीय गृह मंत्रालय इस सूचना की छानबीन में जुटा है, लेकिन एहतियात के तौर पर ईद तक यानी 26 जून तक दिल्ली को अलर्ट कर दिया गया है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय के एडवाइजर अशोक प्रसाद ने एनडीटीवी इंडिया को बताया कि मल्टी एजेंसी सेंटर इसकी गंभीरता के बारे में पता लगा रहा है. लंदन में आतंकियों ने भीड़ पर अलग-अलग जगहों पर हमला किया था.

इसे ध्यान में रखते हुए बस टर्मिनल, रेलवे स्टेशन, फाइव स्टार होटल, मॉल, मार्केट, धार्मिक स्थान, दूतावास, मेट्रो स्टेशन, एयरपोर्ट, स्टेडियम और अन्य टूरिस्ट प्लेस पर सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: