
राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव 22 अप्रैल को होगा.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
स्वराज इंडिया योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण ने बनायी है.
केजरीवाल के फैसलों से नाराज होकर दोनों ने छोड़ी थी आप.
MCD चुनाव में आप को देना चाहते हैं टक्कर, चुनाव आयोग ने नहीं दिया चिन्ह
पीठ ने मामले को बुधवार को एक उचित अदालत के समक्ष सुनवायी के लिए सूचीबद्ध करने के लिए स्वीकार कर लिया. राज्य निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को घोषणा की कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नगर निगम चुनाव 22 अप्रैल को होगा.
स्वराज इंडिया यादव और प्रशांत भूषण ने बनायी है जिन्हें आम आदमी पार्टी से उनके द्वारा अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व पर सवाल उठाने के बाद निष्कासित कर दिया गया था. निगम ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने गत सात मार्च को एक चिह्न देने का उनका अनुरोध स्वीकार करने से इनकार कर दिया था. जबकि ऐसा प्रावधान है कि स्वराज इंडिया जैसी पंजीकृत लेकिन गैर मान्यताप्राप्त राजनीतिक दल को उनके सभी उम्मीदवारों के लिए एक चिह्न दिया जाए. स्वराज इंडिया आगामी एमसीडी चुनाव में चुनाव लड़ने की शुरूआत करना चाहती है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Delhi Mcd Election 2017, Swaraj India, Yogendra Yadav, दिल्ली एमसीडी चुनाव 2017, स्वराज इंडिया, योगेंद्र यादव