एयरपोर्ट लाइन मेट्रो (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली मेट्रो की संवदेनशील एयरपोर्ट लाइन पर लावारिस बैग मिलने के बाद कुछ समय के लिए सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया, लेकिन बाद में पता चला कि यह बैग सोने के आभूषण और मूल्यवान वस्तुओं से भरा है.
यह घटना सोमवार की रात एयरोसिटी स्टेशन पर हुई. सीआईएसफ के अधिकारी को एक्स-रे बैगेज स्कैनर में लावारिस बैग पड़ा हुआ मिला था. बम निरोधी दस्ता और त्वरित कार्यबल को तत्काल तलब किया गया. बैग से एक मोबाइल टैबलेट, कुछ सोने के आभूषण, दो मोबाइल फोन, चार हज़ार नकदी धन और डेबिट कार्ड बरामद किया गया.
मैट्रो के सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि कुछ समय बाद ही गाजियाबाद में रहने वाली एक महिला आई और दावा किया कि वह अपना बग भूल गई थी. महिला की पहचान की जांच करने के बाद उसे बैग सौंप दिया गया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह घटना सोमवार की रात एयरोसिटी स्टेशन पर हुई. सीआईएसफ के अधिकारी को एक्स-रे बैगेज स्कैनर में लावारिस बैग पड़ा हुआ मिला था. बम निरोधी दस्ता और त्वरित कार्यबल को तत्काल तलब किया गया. बैग से एक मोबाइल टैबलेट, कुछ सोने के आभूषण, दो मोबाइल फोन, चार हज़ार नकदी धन और डेबिट कार्ड बरामद किया गया.
मैट्रो के सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि कुछ समय बाद ही गाजियाबाद में रहने वाली एक महिला आई और दावा किया कि वह अपना बग भूल गई थी. महिला की पहचान की जांच करने के बाद उसे बैग सौंप दिया गया.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं