विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2017

सर्वे: पाकिस्तान को लेकर 64 फीसदी भारतीयों की राय विपरीत

अमेरिका की एक प्रमुख एजेंसी के सर्वेक्षण में शामिल 64 फीसदी भारतीयों की पाकिस्तान को लेकर बहुत अधिक प्रतिकूल राय रही जो पिछले साल के मुकाबले नौ फीसद ज्यादा है.

सर्वे: पाकिस्तान को लेकर 64 फीसदी भारतीयों की राय विपरीत
नई दिल्ली: अमेरिका की एक प्रमुख एजेंसी के सर्वेक्षण में शामिल 64 फीसदी भारतीयों की पाकिस्तान को लेकर बहुत अधिक प्रतिकूल राय रही जो पिछले साल के मुकाबले नौ फीसद ज्यादा है. प्यू रिसर्च सेंटर के सर्वेक्षण के अनुसार 66 फीसदी लोगों ने आईएसआईएस को बड़ा खतरा माना और 76 फीसदी लोगों ने आतंकवाद को बहुत बड़ी समस्या माना. करीब 63 फीसद लोग जम्मू कश्मीर में सैन्य बलों के और इस्तेमाल के हिमायती हैं. पिछले साल जुलाई में सुरक्षाबलों के हाथों हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से ही राज्य के हालात तनावपूर्ण थे. इसके बाद से ही घाटी में सुरक्षाबलों और स्थानीयों लोगों के बीच व्यापक झड़प देखने को मिली थी.

यह भी पढ़ें: मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की नजरबंदी पर अगले सप्ताह फैसला करेगा न्यायिक बोर्ड

प्यू रिसर्च सेंटर के इकोनॉमिक एटीट्यूड्स के वैश्विक निदेशक ब्रूस स्टोक्स ने यहां अमेरिकन सेंटर में मीडिया से बातचीत में कहा कि यह पिछले साल की तुलना में नौ फीसद ज्यादा है. यह सर्वेक्षण 21 फरवरी से 10 मार्च के बीच देशभर में किया गया और इसमें 2464 लोगों की राय ली गई. सर्वेक्षण ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में किया गया. सर्वेक्षण के मुताबिक 10 में से आठ भारतीय मानते हैं कि पिछले साल नवंबर में नोटबंदी के फैसले के बावजूद देश में आर्थिक हालात अच्छे हैं.

VIDEO: यूएन में बोलीं सुषमा, हमने डॉक्टर बनाए, पाकिस्तान ने जेहादी​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: