विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2020

शाहीन बाग, जामिया नगर में गोलीबारी की घटना के बाद चुनाव आयोग ने डीसीपी चिन्मय बिस्वाल को हटाया

आयोग ने बिस्‍वाल को पद से हटाए जाने का निर्देश जारी करते हुए कहा कि उन्‍हें तत्‍काल प्रभाव से पद से हटाया जाता है और वो गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करेंगे.

दक्षिण पूर्व दिल्‍ली के डीसीपी चिन्‍मय बिस्‍वाल (फाइल फोटो)

नई दिल्‍ली:

दिल्ली पुलिस के DCP साउथ ईस्ट चिन्मय बिस्वाल को चुनाव आयोग ने हटा दिया है. चुनाव आयोग ने रविवार को शाहीन बाग़ का दौरा करने के बाद बिस्वाल को हटाने का फ़ैसला किया. उन्हें गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करने को कहा गया है. उनकी जगह सबसे वरिष्ठ एडिशनल डीसीपी साउथ ईस्ट कुमार ज्ञानेश को तुरंत चार्ज संभालने को कहा गया है. सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा इंतजामों को लेकर, फायरिंग की घटनाओं और सड़क बन्द को लेकर आयोग की टीम ने नाराजगी जाहिर की थी. उसके बाद ही आयोग ने यह कार्रवाई की है. बता दें के नागरिकता कानून के खिलाफ शाहीन बाग में प्रदर्शन जारी है और एक फरवरी को एक युवक ने उस इलाके में फायरिंग कर दी थी. हालांकि उस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ था. उससे पहले भी जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी के बाहर इलाके में एक युवक द्वारा सरेआम पुलिस की मौजूदगी में फायरिंग करने की घटना के बाद पुलिस पर सवाल उठे थे. ऐसे में शाहीन बाग में वैसी ही एक और वारदात हो गई.

आयोग ने अतिरिक्त डीसीपी (दक्षिणपूर्व) कुमार ज्ञानेश को इलाके का प्रभार संभालने का निर्देश दिया है. चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘चुनाव आयोग के फैसले के मुताबिक यह अवगत कराया जाता है कि चिन्मय बिस्वाल आईपीएस (2008), डीसीपी (दक्षिणपूर्व) अपने मौजूदा पद से तत्काल प्रभाव कार्यमुक्त समझे जाएं और केंद्रीय गृह मंत्रालय को रिपोर्ट करें.'' उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा स्थिति के मद्देनजर, आयोग निर्देश देता है कि वरिष्ठतम अतिरिक्त डीसीपी कुमार ज्ञानेश, दानिप्स (1997), चिन्मय बिस्वाल आईपीएस से फौरन डीसीपी (दक्षिणपूर्व) का प्रभार अपने हाथों में लें.'' आयोग ने गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस प्रमुख को नियमित पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के रूप में ‘उपयुक्त अधिकारी' की तैनाती के लिए उसे तीन अधिकारियों के नामों का एक पैनल तत्काल भेजने का निर्देश दिया है.

चुनाव आयोग के आदेश कहा गया है, ‘‘प्रभार संभालने के संबंध में एक अनुपालन रिपोर्ट मुख्य सचिव तत्काल चुनाव आयोग को भेजें.'' दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रनबीर सिंह ने स्थिति का जायजा लेने के लिए रविवार सुबह शाहीन बाग इलाके का दौरा किया था.

बिस्वाल का तबादला ऐसे समय में किया गया है, जब एक व्यक्ति ने 30 जनवरी को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बाहर संशोधित नगारिकता कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों पर गोली चलायी थी और एक विद्यार्थी घायल हो गया था. हमलावर को बाद में पुलिस ने हिरासत में लिया था. दो दिन बाद शाहीन बाग में एक बंदूकधारी ने हवाई फायरिंग की. (इनपुट भाषा से...)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com