विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2016

डीयू ने एक बार फिर पीएम मोदी की डिग्री वाली आरटीआई खारिज की

डीयू ने एक बार फिर पीएम मोदी की डिग्री वाली आरटीआई खारिज की
कुछ महीने पहले अमित शाह ने डिग्री का खुलासा करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी
नई दिल्ली:

दिल्ली विश्वविद्यालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री के बारे में सूचना पाने के लिए लगाई गई एक और आरटीआई खारिज कर दी है। ऐसा करने के पीछे 'निजता' कारणों का हवाला दिया गया है। आरटीआई के तहत दिल्ली के एक अधिवक्ता मोहम्मद इरशाद ने इस बाबत जानकारी मांगी थी। डीयू ने जवाब देते हुए कहा 'डीयू प्रत्येक विद्यार्थी की निजता को बरकरार रखने की कोशिश करता है, क्योंकि यह विश्वासपूर्ण रिश्ते के तहत छात्र से संबद्ध जानकारी अपने पास रखता है।'

डीयू सूचना देने से मना नहीं कर सकता
विश्वविद्यालय द्वारा मोदी की डिग्री से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने से इनकार करने से मामले ने तूल पकड़ लिया है। मोदी की डिग्री को 'फर्जी' बताने वाले आम आदमी पार्टी (आप) के नेता व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरटीआई पर विश्वविद्यालय द्वारा दिए गए जवाब की एक प्रति रविवार को ट्विटर पर साझा करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय सूचना देने से मना नहीं कर सकता। ट्वीट में कहा गया है 'इससे प्रधानमंत्री की डिग्री से संबंधित रहस्य और गहरा रहा है। अगर डीयू को लगता है कि यह निजी जानकारी है, तो उसे आरटीआई कानून के तहत प्रधानमंत्री को पत्र लिखना चाहिए और उनकी अनुमति लेनी चाहिए। डीयू सूचना देने से मना नहीं कर सकता।'


केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में कहा 'क्या? लेकिन क्यों? क्या अमित शाह और जेटली जी ने नहीं कहा कि डिग्री असली है और इसे कोई भी डीयू से ले सकता है?'
 


केजरीवाल ने अप्रैल में सीआईसी को मोदी की शैक्षणिक योग्यता सार्वजनिक करने के लिए एक पत्र लिखा था। उनके पत्र के बाद सीआईसी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से उनकी डिग्री सार्वजनिक करने के लिए कहा था। डिग्री संबंधित विवाद को शांत करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने डिग्री का खुलासा करने के लिए एक संवाददाता सम्मेलन बुलाया था। आप ने हालांकि शाह और जेटली की ओर से उपलब्ध कराई गई मोदी की डिग्री को फर्जी बताया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली विश्वविद्यालय, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पीएम की डिग्री, आरटीआई कानून, अरविंद केजरीवाल, Delhi University, Modi's Degree, RTI Act, Arvind Kejriwal