विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2016

रात 11 बजे से पहले दिल्ली में प्रवेश करने वाले ट्रकों पर 2 हजार रुपये का जुर्माना

रात 11 बजे से पहले दिल्ली में प्रवेश करने वाले ट्रकों पर 2 हजार रुपये का जुर्माना
सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्ली: अब बाहर से आने वाले ट्रकों को दिल्ली में रात 11 बजे के बाद ही प्रवेश करने की इजाजत दी जाएगी। दिल्ली सरकार ने उनके प्रवेश के समय को रात साढ़े नौ बजे से आगे बढ़ाने का फैसला किया है, ताकि प्रदूषण के स्तर को कम किया जा सके।

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने वाले ट्रकों को अब सिर्फ रात 11 बजे से प्रवेश की इजाजत दी जाएगी और इसका उल्लंघन करने वालों पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में एक अधिसूचना पहले ही जारी की जा चुकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्रक, दिल्ली सरकार, प्रदूषण, जुर्माना, Trucks, Delhi, Pollution