
नई दिल्ली:
देश की राजधानी दिल्ली में मामूली बातों पर लोगो को कितना गुस्सा आता है, इसका एक और उदाहरण एक बार फिर देखने को मिला. रोड रेज के दौरान हमलावरो ने कारोबारी की नाक ही काट डाली. 4 मार्च को इस कारोबारी की शादी होनी है. यह मामला पुरानी दिल्ली के लाहौरी गेट के पास नॉवेल्टी सिनेमा का है जब 29 साल के कारोबारी अमन अपनी इनोवा कार से गुरुवार रात 9 बजे शादी का कार्ड बांटने अकेले जा रहे थे. तभी जाम की वजह से अमन ने अपनी इनोवा से गलत साइड पर यू टर्न ले लिया. जैसे ही अमन आगे बढ़े तभी उसकी कार, विशाल नाम के एक लड़के से हल्की सी टकरा गई.
विशाल अपने दो दोस्त धीरज और विपिन के साथ वहां खड़ा था, टक्कर के बाद विशाल से कहा सुनी हुई और बात इतनी बढ़ गई की उन्होंने गाड़ी का गेट खोला और अमन की बेहरमी से पिटाई कर डाली. यही नहीं धीरज ने तो अपने दांतो से अमन की नाक काट ली, जिसके बाद अमन की नाक का टुकड़ा नीचे गिर गया और फिर तीनो फरार हो गए.
जैसे ही आरोपियों ने अमन पर हमला किया तभी मौके पर लोग इकट्ठे हो गए और अमन को बचाने की कोशिश की गई. आरोप यह भी है कि जिस ठेले वाले ने अमन को बचाने की कोशिश की धीरज ने उसके हाथ को भी काट लिया. आसपास के लोग तुरन्त अमन को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने अमन की नाक का टुकड़ा लाने के लिए कहा जिसके बाद कुछ लोग वापिस फिर मौके पर गए और 20 मिनट ढूंढने के बाद आखिरकार नाक का टुकड़ा मिट्टी में पड़ा हुआ मिला.
अमन परिवार में इकलौता बेटा है और 4 मार्च को उनकी शादी है. हैरानी की बात है की इस मामले में पुलिस ने भी लापरवाही बरती और इस खतरनाक वारदात को मामूली झगड़े और धमकाने का मामला दर्ज कर खानापूर्ति कर दी. फिलहाल आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है. रोड रेज का यह पहला मामला नहीं है, ऐसी कई खबरें आती रहती हैं जब दिल्ली की सड़को पर लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं.
विशाल अपने दो दोस्त धीरज और विपिन के साथ वहां खड़ा था, टक्कर के बाद विशाल से कहा सुनी हुई और बात इतनी बढ़ गई की उन्होंने गाड़ी का गेट खोला और अमन की बेहरमी से पिटाई कर डाली. यही नहीं धीरज ने तो अपने दांतो से अमन की नाक काट ली, जिसके बाद अमन की नाक का टुकड़ा नीचे गिर गया और फिर तीनो फरार हो गए.
जैसे ही आरोपियों ने अमन पर हमला किया तभी मौके पर लोग इकट्ठे हो गए और अमन को बचाने की कोशिश की गई. आरोप यह भी है कि जिस ठेले वाले ने अमन को बचाने की कोशिश की धीरज ने उसके हाथ को भी काट लिया. आसपास के लोग तुरन्त अमन को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने अमन की नाक का टुकड़ा लाने के लिए कहा जिसके बाद कुछ लोग वापिस फिर मौके पर गए और 20 मिनट ढूंढने के बाद आखिरकार नाक का टुकड़ा मिट्टी में पड़ा हुआ मिला.
अमन परिवार में इकलौता बेटा है और 4 मार्च को उनकी शादी है. हैरानी की बात है की इस मामले में पुलिस ने भी लापरवाही बरती और इस खतरनाक वारदात को मामूली झगड़े और धमकाने का मामला दर्ज कर खानापूर्ति कर दी. फिलहाल आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है. रोड रेज का यह पहला मामला नहीं है, ऐसी कई खबरें आती रहती हैं जब दिल्ली की सड़को पर लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं.