विज्ञापन
This Article is From May 30, 2016

आंधी और बारिश से कई इलाकों में नुकसान की खबर, देखें दिल्ली और उत्तराखंड की तस्वीरें

आंधी और बारिश से कई इलाकों में नुकसान की खबर, देखें दिल्ली और उत्तराखंड की तस्वीरें
दिल्ली में बारिश...
नई दिल्ली: दिल्ली और आस-पास के इलाकों में रविवार रात से जारी आंधी और बारिश से जहां मौसम सुहाना हुआ है, वहीं कुछ इलाकों में नुकसान की भी खबर है।
 

मोतिया खान इलाके में मकान की छत गिरी
दिल्ली के मोतिया खान इलाके में एक मकान की छत ढहने से दो साल के एक बच्चे की मौत हो गई और कई घायल हो गए। मकान की छत टिन की थी, जो आंधी से गिर गई। हादसों में कई लोग घायल भी हुए हैं। आज सुबह भी दिल्ली में बारिश हुई है और पूरे दिन ऐसा ही मौसम बना रहने का अनुमान है।

कई कार क्षतिग्रस्त
वहीं अचानक आए तेज तूफान से चांदनी चौक के फ़तेहपुरी इलाक़े में मेन रोड पर डाकख़ाने की इमारत की दीवार ढह गई, जिसके चलते कई कार दबकर क्षतिग्रस्त हो गईं। रविवार होने की वजह से दुकानें बंद थीं और इसकी वजह से बड़ा हादसा टल गया।
 


उत्तराखंड में बारिश से 5 लोगों की मौत
उत्तराखंड के टिहरी और उत्तरकाशी इलाकों में बादल फटने की वजह से हो रही भारी बारिश से 5 और लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई है। कई जगहों पर बारिश की वजह से जमीन धंस गई है। एक प्राइमरी स्कूल समेत कुल 10 मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। साथ ही टिहरी जिले के घनसाली इलाके में बादल फटने की भी ख़बर है। भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर चार धाम यात्रा पर आए लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के बाद कई जगह हुए भूस्खलन से हाइवे भी बंद हैं। वहीं उत्तर भारत के कई इलाकों में अगले 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, दिल्ली में बारिश, एनसीआर में बारिश, Rain, Rain In Delhi, Delhi