विज्ञापन
This Article is From May 23, 2016

दिल्ली में बारिश और तेज हवाओं से तापमान में गिरावट, लोगों को चिलचिलाती गर्मी से मिली राहत

दिल्ली में बारिश और तेज हवाओं से तापमान में गिरावट, लोगों को चिलचिलाती गर्मी से मिली राहत
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में दोपहर बाद आंधी और बारिश से तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई। इससे लोगों को पिछले कई दिनों से चिलचिलाती धूप और लू से काफी राहत मिली है। बारिश के बाद दिल्ली में तापमान गिरकर 33 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। पिछले सप्ताह तापमान औसतन 40 डिग्री से ऊपर ही रहा था।

मौसम विज्ञानियों ने कुछ इलाकों में सोमवार को पूरी रात बूंदा-बांदी होने का अनुमान जताया है, जिससे यहां का पारा कुछ कम होने की संभावना है। मौसम विज्ञानी ने बताया, ‘‘राष्ट्रीय राजधानी में सुबह का न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से चार डिग्री कम है। दिल्ली में सोमवार को 72 प्रतिशत आर्द्रता दर्ज की गयी।’’

उन्होंने बताया, ‘‘राजधानी के कुछ इलाकों में रात भर बूंदा-बांदी होते रहने का अनुमान है।’’ पश्चिमी विक्षोभ के कारण बने बादलों से राजधानी में रविवार को भी हल्की बूंदा-बांदी हुयी थी, लेकिन इतनी कम बारिश से गर्मी में कोई कमी नहीं आयी और यहां का तापमान फिर से बढ़कर 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, मौसम, बारिश, गर्मी, लू, Delhi, Weather, Rain, Heatwave
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com