विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2016

दिल्ली पुलिस सुनिश्चित करे कि हड़ताली ऑटो एवं टैक्सी यूनियनें हिंसा न करें : गोपाल राय

दिल्ली पुलिस सुनिश्चित करे कि हड़ताली ऑटो एवं टैक्सी यूनियनें हिंसा न करें : गोपाल राय
दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने उपराज्यपाल से पुलिस को ऑटो और टैक्सी यूनियनों द्वारा प्रस्तावित हड़ताल के दौरान कोई अप्रिय घटना रोकने का निर्देश देने का अनुरोध किया है। ये यूनियनें ऐप आधारित कैब ऑपरेटरों के खिलाफ सोमवार को हड़ताल कर रही हैं।

हालांकि, रविवार को बैठक करने वाली आठ यूनियनों ने इस हड़ताल से खुद को अलग किया। गोपाल राय ने सोमवार को प्रस्तावित हड़ताल से पैदा होने वाली किसी भी समस्या से निपटने के लिए आवश्यक व्यवस्था पर चर्चा करने के वास्ते पुलिस और परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात की।

उपराज्यपाल को लिखा खत
उपराज्यपाल नजीब जंग को लिखे अपने पत्र में राय ने आरोप लगाया कि 'आरएसएस और बीजेपी की ऑटो, टैक्सी यूनियनों ने 18 अप्रैल को हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। कई ऑटो यूनियनों के प्रतिनिधियों ने मुझसे मुलाकात की और हड़ताली यूनियनों द्वारा हिंसा और तोड़फोड़ की आशंका व्यक्त करते हुए खुद को इस हड़ताल से अलग किया है।'

गोपाल राय ने दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों - एसके गौतम (विशेष आयुक्त, कानून-व्यवस्था) और संयुक्त आयुक्त (यातायात) एके ओझा से भी मुलाकात की और उनसे रेलवे स्टेशनों और अस्पतालों जैसे स्थानों पर अधिक पुलिसकर्मी तैनात करने का आग्रह किया, ताकि ऑटो और टैक्सी सुगमता से आवागमन कर सकें।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोपाल राय, दिल्ली, ऑटो हड़ताल, टैक्सी हड़ताल, ऑड-ईवन, सम-विषम, दिल्ली सरकार, Gopal Rai, Delhi, Auto Strike, Taxi Strike, Odd-Even, Delhi Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com