
सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्ली:
दिल्ली सरकार ने अपने स्कूलों में 9,623 अतिरिक्त शिक्षण पद सृजित करने और सरकारी स्कूलों में भर्ती प्रक्रिया में अनुबंध वाले या अतिथि शिक्षकों को आयु में छूट तथा भारित (वेटेज) अंक देने का फैसला किया है, ताकि राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सके।
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया, 'सरकार द्वारा सृजित किए जाने वाले 9,623 अतिरिक्त शिक्षण पदों को ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से भरा जाएगा। यह परीक्षा सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी 'एजुकेशन कन्सल्टेन्ट इंडिया लि.' (ईडीसीआईएल) द्वारा ली जाएगी।'
उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय द्वारा संचालित स्कूलों में काम करने वाले योग्य, अनुबंध आधारित और अतिथि शिक्षकों को आयु संबंधी मानकों में छूट तथा अनुभव के लिए भारित अंक देने का फैसला भी किया गया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि पिछले बरसों में सर्व शिक्षा अभियान में अतिथि शिक्षकों और अनुबंध पर काम करने वाले शिक्षकों को आयु में छूट तथा भारित अंक दिए जा सकते हैं।
एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया, 'सरकार द्वारा सृजित किए जाने वाले 9,623 अतिरिक्त शिक्षण पदों को ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से भरा जाएगा। यह परीक्षा सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी 'एजुकेशन कन्सल्टेन्ट इंडिया लि.' (ईडीसीआईएल) द्वारा ली जाएगी।'
उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय द्वारा संचालित स्कूलों में काम करने वाले योग्य, अनुबंध आधारित और अतिथि शिक्षकों को आयु संबंधी मानकों में छूट तथा अनुभव के लिए भारित अंक देने का फैसला भी किया गया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि पिछले बरसों में सर्व शिक्षा अभियान में अतिथि शिक्षकों और अनुबंध पर काम करने वाले शिक्षकों को आयु में छूट तथा भारित अंक दिए जा सकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं