विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2016

मार्च के बाद दिल्‍ली में फिर लागू हो सकता है ऑड-ईवन फॉर्मूला : गोपाल राय

मार्च के बाद दिल्‍ली में फिर लागू हो सकता है ऑड-ईवन फॉर्मूला : गोपाल राय
दिल्‍ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय ने शनिवार को कहा कि ऑड-ईवन फॉर्मूले को राष्ट्रीय राजधानी में मार्च के बाद फिर से लागू किया जा सकता है, क्योंकि इस योजना के लिए तैयारी की जरूरत है। राय ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा, 'मार्च के बाद ऑड-ईवन फॉर्मूले का क्रियान्वयन हम दिल्ली में फिर से देख सकते हैं। हमें इसके लिए कुछ जरूरी तैयारी को अंजाम देना है।'

दिल्ली सरकार ने योजना का क्रियान्वयन परीक्षण आधार पर 1-15 जनवरी के बीच किया था। सम संख्या वाले वाहनों का परिचालन सम तारीख के दिन व विषम संख्या वाले वाहनों का परिचालन विषम तारीख के दिन तय किया गया था।

साल के अंत तक 3000 अतिरिक्त बसें
गोपाल राय ने बताया कि साल के अंत तक 3,000 अतिरिक्त बसें सड़कों पर उतारी जाएंगी। इनमें से 1,000 बसों में वाई-फाई, बोतलबंद पानी, पत्रिकाएं और अधिक आरामदायक बैठने की व्यवस्था होगी। इन बसों की सभी सीटें भर जाने के बाद यात्रियों को इसमें बैठने की अनुमति नहीं होगी। इन बसों में टिकट की पूर्व बुकिंग की भी व्यवस्था होगी। मंत्री ने कहा कि इन बसों में टिकट का किराया सामान्य डीटीसी और क्लस्टर बसों की तुलना में अधिक होगा।

राय ने कहा, 'हम अगले महीने कैबिनेट की बैठक में आदेश पारित करेंगे। वैश्विक विनिर्माताओं को बोली लगाने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।' उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि ये बसें अक्टूबर से चालू हो जाएंगी।' दिल्ली में दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की 4700 बसें और सार्वजनिक-निजी भागीदारी के आधार पर 1300 'क्लस्टर बसें' सड़कों पर दौड़ रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऑड ईवन फॉर्मूला, दिल्‍ली, परिवहन मंत्री, गोपाल राय, डीटीसी, Odd Even Formula, Delhi, Transport Minister, Gopal Rai, DTC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com