दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आरोपी फिरदौस
नई दिल्ली:
दिल्ली पुलिस ने 4 दिन की बच्ची को चुराने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक 22 मई को वजीरपुर इलाके की रहने वाली रेशमा ने दिल्ली के बाड़ा हिंदूराव अस्तपाल में एक बच्ची को जन्म दिया. रेशमा जिस वार्ड में भर्ती थी उसी वार्ड में मुस्तफाबाद की रहने वाली एक महिला फिरदौस भी भर्ती थी जो अपना इलाज कराने आयी थी.
26 मई की सुबह करीब 8 बजे फिरदौस ने रेशमा की बेटी ये कहते हुए ले ली कि बाहर बैठी उसकी सास बेटी को खिलाने के लिए मांग रही हैं. 4 दिन की बेटी को लेने के बाद फिरदौस उसे छिपाकर अस्पताल से भाग गई. लेकिन अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में उसकी तस्वीरें कैद हो गयीं, जिसमें वो हरा सूट पहने हुए निकल रही है.
सब्ज़ी मंडी थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने 26 मई की देर रात ही फिरदौस को गिरफ्तार कर लिया. 4 महीने की मासूम बच्ची भी बरामद हो गयी. फिरदौस ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसके 2 लड़के हैं, कोई लड़की नहीं है और बच्ची बहुत सुंदर है इसलिए वो बच्ची को ले गयी थी.
26 मई की सुबह करीब 8 बजे फिरदौस ने रेशमा की बेटी ये कहते हुए ले ली कि बाहर बैठी उसकी सास बेटी को खिलाने के लिए मांग रही हैं. 4 दिन की बेटी को लेने के बाद फिरदौस उसे छिपाकर अस्पताल से भाग गई. लेकिन अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में उसकी तस्वीरें कैद हो गयीं, जिसमें वो हरा सूट पहने हुए निकल रही है.
सब्ज़ी मंडी थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया गया और पुलिस ने 26 मई की देर रात ही फिरदौस को गिरफ्तार कर लिया. 4 महीने की मासूम बच्ची भी बरामद हो गयी. फिरदौस ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसके 2 लड़के हैं, कोई लड़की नहीं है और बच्ची बहुत सुंदर है इसलिए वो बच्ची को ले गयी थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं