दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह गंभीरता से अगस्ता वेस्टलैंड मामले की जांच नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र भ्रष्टाचार निरोधक शाखा को दिल्ली सरकार के हवाले कर दे, तो वह दिखा देंगे कि ऐसे मामलों की जांच कैसे की जाती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्रियों पर कांग्रेस की 'चुप्पी' पर सवाल उठाते हुए केजरीवाल ने बीजेपी के साथ उसकी मिलीभगत का आरोप लगाया और कहा कि पीएम मोदी, सोनिया गांधी के साथ-साथ दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की 'मदद' कर रहे हैं और इसलिए उनके कार्यकाल से जुड़े मामलों को 'ठंडे बस्ते' में डाला जा रहा है।
केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा, 'कांग्रेस इस मुद्दे पर चुप क्यों है? बीजेपी सिर्फ सोनिया गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही है, उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही। कांग्रेस उनकी डिग्री पर चुप है। वे एक-दूसरे के खिलाफ धरना दे रहे हैं। क्या लोग बेवकूफ हैं? दोनों के बीच सेटिंग है।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्रियों पर कांग्रेस की 'चुप्पी' पर सवाल उठाते हुए केजरीवाल ने बीजेपी के साथ उसकी मिलीभगत का आरोप लगाया और कहा कि पीएम मोदी, सोनिया गांधी के साथ-साथ दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की 'मदद' कर रहे हैं और इसलिए उनके कार्यकाल से जुड़े मामलों को 'ठंडे बस्ते' में डाला जा रहा है।
केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा, 'कांग्रेस इस मुद्दे पर चुप क्यों है? बीजेपी सिर्फ सोनिया गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही है, उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही। कांग्रेस उनकी डिग्री पर चुप है। वे एक-दूसरे के खिलाफ धरना दे रहे हैं। क्या लोग बेवकूफ हैं? दोनों के बीच सेटिंग है।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली, अरविंद केजरीवाल, नरेंद्र मोदी, अगस्ता वेस्टलैंड, भ्रष्टाचार, एसीबी, NDA Govt, Agusta Chopper Deal, Arvind Kejriwal AAP Ad, Narendra Modi, Delhi, ACB