विज्ञापन
This Article is From May 25, 2016

दिल्ली सरकार ने यमुना की सफाई के लिए केन्द्र को योजना सौंपी

दिल्ली सरकार ने यमुना की सफाई के लिए केन्द्र को योजना सौंपी
यमुना नदी की फाइल फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने यमुना नदी की सफाई करने और इसका पारिस्थितिकीय मूल्य बहाल करने के लिए केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार के सामने मंगलवार को एक व्यापक योजना पेश की।

दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्रा की अगुवाई में दिल्ली जल बोर्ड का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को श्रम शक्ति भवन में केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती से मिला और उन्हें योजना पेश की।

इस योजना में नदी में मिल रहे सभी नालों की सफाई और हरियाणा से आ रही गंदगी को रोकने की योजना शामिल है। इसके अलावा, सरकार जैव विविधता पार्कों की स्थापना कर एवं अन्य उपायों के जरिए नदी के पारिस्थितिकीय मूल्य को भी बहाल करेगी।

इस प्रस्तुति को देखने के बाद उमा भारती ने कहा, 'यमुना नदी की स्थिति के कायाकल्प के लिए इस तरह की व्यापक योजना तैयार करने में दिल्ली जल बोर्ड द्वारा किए गए कार्य से मैं प्रभावित हूं। उन्होंने केन्द्रीय जल मंत्रालय द्वारा सुझाए गए लगभग सभी बिंदुओं को इसमें समाहित किया है।'

दिल्ली सरकार द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में उमा भारती के हवाले से कहा गया है, 'केन्द्र सरकार यमुना नदी की सफाई की इस पहल को अपना समर्थन देने का आश्वासन देती है और युद्ध स्तर पर इस योजना को लागू करेगी।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, अरविंद केजरीवाल, यमुना नदी, नरेंद्र मोदी, कपिल मिश्रा, दिल्ली जल बोर्ड, यमुना की सफाई, Kapil Mishra, Clean Yamuna Plan, Uma Bharti, Delhi, Narendra Modi, Yamuna, Arvind Kejriwal, Delhi Jal Board
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com